24.1 C
Bhopal

मां कामाख्या देवी की शरण में मोहन, पत्नी के साथ किए दर्शन, मिशन से रूबरू कराया मीडिया को

प्रमुख खबरे

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने गुवाहाटी प्रवास के दौरान मां कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन कर राष्ट्रवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और मध्यप्रदेश एवं असम की निरंतर उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ पत्नी सीमा यादव भी थीं। उन्होंने भी मां कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन किए। देवी दर्शन के बाद सीएम मीडिया से मुखातिब हुए और अपने मिशन से रूबरू कराया।

सीएम ने कहा-मप्र में इन्वेस्टर की दृष्टि से रविवार को पूर्वोत्तर में रोड शो करने वाले हैं। असम और मप्र में व्यापार की बड़ी संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि मैं कल यहां के व्यापारियों से मप्र और असम के बीच व्यापार-व्यवसाय बढ़ाने के लिए चर्चा करूंगा। मैं कल यहां के सीएम से भी मिलने वाला हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मप्र और असम दोनों राज्यों के संबंध और मजबूत हों इस दिशा में काम करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, असम के गुवाहटी में पूर्वोत्तर राज्यों के निवेशकों सहित भूटान के प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे। सेशन को रॉयल भूटान काउन्सलेट के काउंसिल जनरल जिग्मे थिनायल नामग्याल भी संबोधित करेंगे।

मप्र की नीतियों को बताएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एमपी में निवेश के प्रमुख सेक्टर और उद्योग-अनुकूल नीतियों की जानकारी देंगे। सीएम के इस संवाद से पूर्वोत्तर और मध्यप्रदेश के उद्योगों के लिए साझी संभावनाओं के रास्ते खुलेंगे। मध्यप्रदेश की केन्द्रीय भौगोलिक स्थिति, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा और बाजार तक आसान पहुंच इसे निवेशकों के लिए सर्वाधिक अनुकूल और एक अनूठा केंद्र बनाती है। मध्यप्रदेश ने उद्योग-अनुकूल नीतियां और क्लस्टर आधारित विकास मॉडल तैयार किए हैं, जिससे निवेशक अपनी नए उद्योग की योजना को तेजी से क्रियान्वित कर सकते हैं।

इन क्षेत्रों में निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा
सत्र का उद्देश्य निवेशकों को मध्यप्रदेश में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल एवं परिधान, फार्मा और हेल्थकेयर, सीमेंट एवं खनिज, इंजीनियरिंग, पेट्रोकेमिकल्स एवं केमिकल्स, पर्यटन एवं वेलनेस, नवकरणीय ऊर्जा उपकरण, प्लास्टिक्स और पॉलिमर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं से परिचित कराना है। गुवाहाटी फार्मा और सीमेंट उद्योग का प्रमुख केंद्र है, जबकि दिब्रूगढ़, तिनसुकिया, जोरहाट और शिवसागर जैसे औद्योगिक शहरों के उद्योग प्रतिनिधि सत्र में शामिल होकर प्रदेश में निवेश के अवसर पर चर्चा करेंगे ।

पूर्वोत्तर राज्यों के उद्योग समूह, व्यापार संघ और निवेशक, साथ ही कोलकाता और आप पास के औद्योगिक केंद्र के प्रतिनिधि इस सत्र में शामिल होंगे। यह आयोजन न केवल निवेशकों को औद्योगिक अवसरों से जोड़ेगा बल्कि पूर्वोत्तर भारत और मध्यप्रदेश के बीच आर्थिक और औद्योगिक सहयोग को भी मजबूत करेगा।

मप्र के महत्वपूर्ण साबित होगा सत्र
सत्र में एफआईसीसीआई असम के चेयर और धानुका ग्रुप के एमडी डॉ. घनश्याम दास धनुका, फिक्की, असम के को चेयर और बीएमजी इन्फॉर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जॉयदीप गुप्ता और रॉयल भूटान कौंसल जनरल, गुवाहाटी जिग्मे थिनल्ये नामग्याल सत्र को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों और उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग कर मध्यप्रदेश में परियोजनाओं, निवेश योजनाओं और औद्योगिक विकास के अवसरों पर सीधे संवाद करेंगे। यह सत्र राज्य की औद्योगिक क्षमता को विस्तार देने और निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे