29.1 C
Bhopal

आजकल लोग जननायक की चोरी करने में लगे, पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, किया बिहार की जनता को चैकन्ना

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को लगातार बडी-बडी सौगातें दे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का वर्चुअली लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार में कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है। इस मौके पर पीएम ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के योगदान को भी याद किया और विपक्ष पर तीखा हमला भी बोला;

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को श्जननायकश् सोशल मीडिया की ट्रोल करने वाली टीम ने नहीं बनाया है। कर्पूरी ठाकुर को जननायक बिहार के जन-जन ने बनाया है और उनके जीवन को देखकर बनाया था। उन्होंने ने कहा, मैं बिहार के लोगों से कहूंगा कि चैकन्ना रहिए। यह जननायक पद कर्पूरी ठाकुर से ही शोभामान है। आजकल लोग जननायक की चोरी करने में लगे हैं। इसलिए मैं बिहार के लोगों से जागृत रहने का आग्रह करूंगा ताकि कर्पूरी ठाकुर को जनता की तरफ से दिया गया सम्मान कोई चोरी न कर जाए।

कर्पूरी ने सेवा और शिक्षा के वितसार में लगाया अपना पूरा जीवन
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और शिक्षा के विस्तार में लगाया। उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति भी आगे बढ़े। उनके नाम पर बनने वाली यह स्किल यूनिवर्सिटी भी उसी सपने को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगी।

बिहार की शिक्षा संस्थाओं को आधुनिक बना रही डबल इंजन सरकार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार लगातार बिहार की शिक्षा संस्थाओं को आधुनिक बनाने में जुटी है। आईआईटी पटना में इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार का काम शुरू हो चुका है। इस कार्यक्रम से भी बिहार के कई बड़े शिक्षा संस्थानों के आधुनिकीकरण का काम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि एनआईटी पटना के बीटा कैंपस को होनहार छात्रों के लिए खोला गया है। इसके अलावा पटना यूनिवर्सिटी, भूपेन मंडल यूनिवर्सिटी, जय प्रकाश विद्यालय, छपरा और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, इन सभी संस्थानों में नए इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई है।

नौजवानों की पढ़ाई का खर्च कम कर रही सरकार
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अच्छे संस्थानों के साथ-साथ नीतीश कुमार की सरकार बिहार के नौजवानों की पढ़ाई का खर्च भी कम कर रही है। उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को फीस की परेशानी न हो, इसकी चिंता की जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्डश् के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मदद करती रही है। एक और फैसला लिया गया है कि इस क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले एजुकेशन लोन को ब्याज मुक्त कर दिया गया है। यह बिहार सरकार का फैसला है। विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप भी 1,800 से बढ़ाकर 3,600 की गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे