24.1 C
Bhopal

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति जल्द, झूठ की राजनीति कर रही भाजपा : तेजस्वी का दावा

प्रमुख खबरे

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने महागठबंन के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी बात की। सीट बंटवारे पर तेजस्वी ने कहा कि जल्द ही सहमति बन जाएगी। महागठबंधन में सीटों का बंटवारा बहुत जल्दी हो जाएगा और इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

चुनाव आयोग की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनकी नियमित प्रक्रिया है। उन्होंने इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार किया। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हालिया घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पार्टी का एकमात्र एजेंडा अफवाह फैलाना, झूठ फैलाना, नफरत फैलाना और दंगा-फसाद करना है, यही चाल और चरित्र है।

प्रधानमंत्री मोदी की युवाओं से प्रस्तावित वर्चुअल मीटिंग पर तेजस्वी ने कसा तंज
कांग्रेस नेता उदित राज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर दिए गए बयान को लेकर तेजस्वी ने कहा कि इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे। हालाकि, तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक आरएसएस का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की युवाओं से प्रस्तावित वर्चुअल मीटिंग को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि काम कब करेंगे? ‘मन की बात’, ‘दिल की बात’ और ‘चुनाव की बात’ ही करेंगे। जब चुनाव आता है तो बातें करते हैं, चुनाव खत्म होता है तो कोई बात नहीं करते। बेरोजगारी सबसे ज्यादा बिहार में है, लेकिन उस पर कभी एक शब्द भी नहीं कहा।

एनडीए विधायकों के भाजपा में शामिल होने को लेकर कही यह बात
तेजस्वी ने जेडीयू विधायक डॉ. संजीव के राजद में शामिल होने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण वह खुद मौके पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन आॅनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया। तेजस्वी ने कहा कि डॉ. संजीव को हमने आॅनलाइन सदस्यता दिलाई है। वह हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या और भी एनडीए विधायक राजद में शामिल होंगे, तो तेजस्वी ने कहा कि बहुत लोग इच्छुक हैं राजद में आने के लिए। जैसे-जैसे सबकुछ तय होगा, आप लोगों को सूचित कर दिया जाएगा। इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है, सबके सामने खुलासा होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे