केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधान सभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर हैं। शनिवार को समस्तीपुर जाने के लिए जब उनका काफिला पटना एयरपोर्ट पहुंच रहा था, तब सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई।
शाह के काफिले के ठीक पहले एक अज्ञात कार सड़क पर आ गई। कार को काफिले के आगे देखकर काफिले में तैनात सुरक्षा बलों के हाथ-पैर फूल गए।
पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति का एहसास किया और चिल्ला कर गाड़ी को साइड कराई। इसके बाद गृह मंत्री का काफिला बिना किसी रुकावट के एयरपोर्ट तक पहुंचा।
अमित शाह पटना के एक निजी होटल से एयरपोर्ट के लिए निकले थे। अमित शाह का काफिला पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला था। तभी पटना एयरपोर्ट वाली सड़क पर एक अंजान कार आ गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पटना एयरपोर्ट पर आने वाली सड़क पर एक कार दिखाई दे रही है। एक साइकिल सवार भी है। इसी दौरान पीछे से अमित शाह का काफिला आते हुए दिखाई देता है।
कार को देखते ही एक पुलिसकर्मी चिल्लाना शुरू करता है। इसी दौरान फुटपाथ पर तैनात दूसरा कर्मी कार को रोकते हुए एक साथ लगवाता है। साथ ही साइकिल सवार अपनी साइकिल को फुटपाथ के ऊपर कर लेता है। फिर अमित शाह का काफिला एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो जाता है।
अब सवाल यह है कि यह स्थिति बनी तो कैसे बनी? आखिर देश के गृह मंत्री के आने की खबर के बावजूद अज्ञात वाहन को उस रूट में आने की अनुमति कैसे मिल गई? पुलिसकर्मियों ने कार को आने कैसे दिया?
गृह मंत्री अमित शाह आज (शनिवार) समस्तीपुर के सरायरंजन इंजीनियरिंग कॉलेज में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में वह चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे, संगठन को मजबूत बनाने, बूथ सशक्तिकरण और जीत का मंत्र देने के साथ-साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे।