24.3 C
Bhopal

टेस्ट सीरीज: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जडेजा बनें उपकप्तान, गिल के कंधों पर रहेगी बडी जिम्मेदारी

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन कमेटी ने वेस्टइंडीज के के लिए टीम का ऐलान किया। गुरुवार को घोषित की गई टीम में कई बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं। भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई है। वहीं उप कप्तान की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के कंधों पर रहेंगी।

जडेजा ऋषभ पंत के इंजर्ड होने की वजह से उपकप्तान बने हैं। देवदत्त पड‍िक्कल की वापसी हुई है। वहीं इंग्लैंड दौरे में खेले करुण नायर साई सुदर्शन और आकाशदीप को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। करुण नायर को लेकर पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि उनको सीरीज में मौका नहीं मिलेगा। करुण नायर का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर बहुत खास नहीं था। ठीक वैसा ही हुआ। विकेटकीपर ऋषभ पंत अभी फिट नहीं हो पाए हैं, इसकी वजह से उनके स्थान पर नारायण जगदीशन को टीम में जगह मिली हैं। अक्षर पटेल की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने कहा, ‘उम्मीद है कि वह नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला तक उपलब्ध हो जाएंगे।

बड़े बदलाव की नहीं थी संभावना
वैसे दो टेस्ट की वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं थी। विकेटकीपर ऋषभ पंत, जिनका दायां पैर फ्रैक्चर हुआ था (चैथे टेस्ट में, मैनचेस्टर). वह वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हैं। उनकी जगह धु्रव जुरेल पहले विकल्प के रूप में खेलेंगे, जबकि तमिलनाडु के एन जगदीश बैक-अप विकेटकीपर हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद स‍िराज और प्रस‍िद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. स्प‍िन की कमान कुलदीप के हाथों में होगी। वहीं रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल स्प‍िन ऑलराउंडर की भूम‍िका न‍िभाएंगे।

टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टेस्‍ट 2 से 6 अक्‍टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 10 से 14 अक्‍टूबर के बीच दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, केवलॉन एंडरसन, टैगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे