25.1 C
Bhopal

बहराइच में एक सप्ताह से जंगली जानवर का आतंक, दहशत में ग्रामीण, तीन महीने की बच्ची की मौत

प्रमुख खबरे

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के महसी एवं कैसरगंज इलाके में एक सप्ताह बाद भी आदमखोर भेड़िए का आतंक कम नहीं हो रहा है। आदमखोर जंगली भेड़िए से पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, सोमवार की देर रात भेडिए ने बहोरवा गांव में तीन माह की बच्ची संध्या को उसकी मां के पास से उठा ले गया। इसके बाद बच्ची का शव गांव के बाहर मंगलवार सुबह गन्ने के खेत में मिला। मासूम का शव मिलने से गांव में हड़कंप मचा है।

बच्ची की मां ने बताया कि वह अपनी बच्ची को लेकर घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान एक जंगली जानवर आया और उसके पास से बच्ची को उठा ले गया। उन्होंने जब तक शोर मचाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची के पिता दिनेश ने बताया, वह भेड़िया जैसा दिखाई दे रहा था। मेरी पत्नी ने शोर मचाया, लेकिन, बच्ची को जानवर से बचाने में काफी देर हो गई। रातभर खोजने पर बच्ची नहीं मिली। सुबह चार बजे बच्ची का शव खेत में मिला।

वन विभाग के काबू में नहीं आ रहा भेड़िया
बता दें कि एक सप्ताह से वन विभाग आदमखोर जंगली जानवर को पकड़ने में कोशिशों में लगा हुआ है। पिंजरे के अंदर बकरी को रखा जा रहा है। इसके बाद भी आदमखोर जानवर टीम को चकमा देकर फरार हो जा रहा है। वन विभाग गांव के बाहर कैमरा लगाकर नजर भी रख रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी केवल खानापूर्ति करने के लिए गांव में आते हैं और फिर चले जाते हैं।

गांव में डर का माहौल
ग्रामीण शोभित ने बताया, गांव में डर का माहौल बना हुआ है, लोग घर से कम निकल रहे हैं। रात में कोई भी घर के बाहर नहीं सोता है। सब लोग छतों पर सोने के लिए मजबूर हैं। अधिकारी केवल आते हैं, घूमकर चले जाते हैं। हमारा कोई ध्यान देने वाला नहीं है। ग्रामीण कुलदीप ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी सूचना मिलने पर ही गांव में आते हैं, केवल घूमकर वापस चले जाते हैं। अभी तक जानवर को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे