24.1 C
Bhopal

पिछड़ों को प्राथमिकता और गरीबों की सेवा ही लक्ष्य, बोले पीएम मोदी, सीमांचल से बरसे कांग्रेस-आरजेडी पर

प्रमुख खबरे

पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सीमांचल के पूर्णिया पहुंचे। यहां उन्होंने सिकंदरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली रेल, कृषि और हवाई मार्ग से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए जहां एनडीए सरकार की विकास योजनाओं का जिक्र किया। वहीं महागठबंधन पर जोरदार जुबानी हमला भी बोला।

पीएम मोदी ने बीते दिनों कांग्रेस द्वारा बिहार की तुलना बीड़ी से करने पर कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते। दूसरी तरफ, उनकी सरकार का लक्ष्य पिछड़ों को प्राथमिकता देना और गरीबों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया गया है और 3 करोड़ लोगों को पक्का घर देने का काम जारी है। हर गरीब को पक्का मकान देना हमारा लक्ष्य है और जब तक यह पूरा नहीं होता, मैं चैन से नहीं बैठ सकता।

सीमांचल के पिछड़ेपन के लिए-कांग्रेस-राजद जिम्मेदार
पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि इसका टर्मिनल भवन केवल पांच महीने में बनकर तैयार हुआ। सीमांचल के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और राजद को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि उनके कुशासन का सबसे ज्यादा नुकसान सीमांचल को उठाना पड़ा। लेकिन, अब एनडीए सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र में विकास हो रहा है। सरकार यहां के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बिहार का शोषण करने वालों को पसंद नहीं आ रहा विकास
मखाना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने मखाना किसानों की अनदेखी की। पीएम मोदी ने तंज भरे लहजे में कहा कि कुछ लोग यहां आकर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन मैं दावे से कहता हूं कि मेरे आने से पहले उन्हें मखाना का नाम भी नहीं पता होगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की विकास गति कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही। जिन्होंने वर्षों तक बिहार को लूटा और शोषण किया, वे यह स्वीकार नहीं कर पा रहे कि बिहार लगातार नए कीर्तिमान बना रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे