24.1 C
Bhopal

जरूरत पड़ी तो हम अकेले 50-100 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: मांझी ने भरी हुंकार

प्रमुख खबरे

गयाजी। बिहार का यह चुनावी साल है। चुनाव जैसे-जैसे नजदकी आता जा रहा है, राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को भी धार देना शुरू कर दिया है। बिहार फतह करने के लिए पक्ष-विपक्ष ही दलों ने दलों ने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। इस बीच हम पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम अकेले 50 से 100 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।

मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी छोटी-मोटी पार्टी नहीं है 10 वर्ष पार्टी के हो गए हैं, और हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी हो। इसके लिए दो क्राइटेरिया होते हैं, एक विधानसभा में 60 प्रतिशत सीट जीतकर जाना होता है। उन्होंने कहा कि 15 से 20 सीटें होती हैं, तब ना 8 सीटें जीतकर जाएंगे। फिर 6 प्रतिशत वोट पोल टोटल होना चाहिए, तो उसे हिसाब से हमारे घर में विधानसभा में 10 से 15 हजार वोट हैं। यदि एनडीए गठबंधन की ओर से 16 से 20 सीटें मुझे नहीं दी गईं, तब फिर हम अकेले 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और उसे हिसाब से 6 प्रतिशत कुल मतदान मिल जाएगा जिससे पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बन जाएगी।

हम चट्टान की तरह खड़े हैं एनडीए के साथ
मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘हम चट्टान की तरह एनडीए के साथ खड़े हैं, एनडीए हमारी बात जरूर मानेगी, हम जल्द ही उनसे बात करेंगे। हम एनडीए में बात करेंगे कि राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने के लिए विधानसभा में 8 सीट जीतकर जाने के लिए सीट मिलनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच जो होता है, वह सेंसिटिव मैच होता है। खेल आपसी भाईचारा और मित्रता की पहचान है। खेल में राजनीति करना और आपसी मतभेद करना मेरे विचार से ऐसा नहीं होना चाहिए। मैच आपस में खेलना चाहिए। खेल अनुशासन और भाईचारा सिखाता है इस पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए।

तेजस्वी पर साधा निशाना
उन्होंने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी पहले से हारे हुए हैं, इसीलिए 243 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए बोल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बात नहीं बन पा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे