पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस अवसर पर शनिवार को स्वास्थ्य और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली से लोगों को जागरूक कराने के लिए पुणे में पुणे ऑन पेडल्स और पुणे वॉकेथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बिहार कांग्रेस की ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को लेकर जारी किए गए एआई-जनरेटेड वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही कहा कि देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी के जीवन में जन्म देने वाली मां का स्थान बड़ा होता है, लेकिन कांग्रेस और राजद इतना नीचे गिर गए हैं कि उन्होंने इस तरह का खराब वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने आगे कहा, इससे पता चलता है कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है। क्या राजनीति में इतना गिरना जरूरी है? पहले तो कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी, इसके उलट दूसरी बार फिर वही गलती की। इसके लिए बिहार और पूरे देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। आने वाले चुनाव में राजद और कांग्रेस को बड़ा झटका झेलना पड़ेगा।
रविशंकर ने भी कांग्रेस पर बोला था हमला
बता दें, इस वीडियो पर भाजपा के कई नेताओं ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है और कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना की है। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस तरह का वीडियो बनाकर कांग्रेस ने न केवल प्रधानमंत्री, बल्कि उनकी मां का भी अनादर किया है। जिस मां ने कठिन परिस्थितियों में अपने बेटे को पाला-पोसा और प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा में अहम भूमिका निभाई, उनका इस प्रकार मजाक उड़ाना शर्मनाक है।