25.1 C
Bhopal

ट्रंप ने बताया ग्रेटर प्राइम मिनिस्टर, टिप्पणी पर आया पीएम मोदी का जवाब

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भले ही 50 फीसदी का टैरिफ बम फोड दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभी मुरीद हैं। जब भी मौका मिलता है, तारीफ करने पर नहीं चूकते हैं। इसी क्रम में ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महान प्रधानमंत्री बताया है। ट्रंप की ओर से प्रशंसा किए जाने पर पीएम मोदी ने भी उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति की भावनाओं और उनके संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक व वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप खुलकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते नजर आए। भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को बेहद खास बताते हुए ट्रंप ने कहा कि वह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे।

पीएम मोदी को लेकर यह बोले थे ट्रंप
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, मैं हमेशा पीएम नरेंद्र मोदी का दोस्त रहूंगा। वे एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे इस समय वे जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद खास रिश्ता है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ खास पल आते हैं।

बयान से पीछे हटते दिख रहे ट्रंप
इस दौरान, डोनाल्ड ट्रंप भारत को चीन के हाथों खोने संबंधी अपनी टिप्पणी से पीछे हटते दिखाई दिए। ट्रंप से उनके बयान के बारे में पूछा गया, क्या उन्होंने भारत को चीन के हाथों खो देने के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया है? जवाब में उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमने किसी को जिम्मेदार ठहराया है।

दोनों देशा के बीच जारी है तनाव
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव आया, क्योंकि अमेरिका ने भारत के आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया। डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया था, और फिर रूस से तेल खरीद का हवाला देते हुए अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क जोड़ा। भारत ने जवाब में अमेरिका के इस कदम को अनुचित बताया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे