30.7 C
Bhopal

आर आई का कुत्ता गायब हुआ तो कांस्टेबल को पीटा, थाने में FIR से इंकार

प्रमुख खबरे

मध्य प्रदेश के खरगोन से कांस्टेबल की पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुत्ते के गुम हो जाने पर रिजर्व इंस्पेक्टर ने कांस्टेबल को इतनी बेहरमी से पीटा कि उसके शरीर पर कई चोट के निशान उभर आए। हद तब पार हो गई जब थाने पहुंचे कांस्टेबल के परिजनों की इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर लिखने से मना कर दिया गया।

जिले में आवारा श्वान का आतंक पहले से ही एक मुद्दा बना हुआ है। वहीं पालतू श्वानों के गुम होने पर एक नाराज रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी। इसके बाद जेएस संगठन और कांस्टेबल के स्वजन जब अजाक्स थाने में पहुंचे तो वहां FIR लिखने से मना कर दिया गया।

गुस्साए संगठन के सदस्याओं और स्वजनों ने खरगोन- खंडवा मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। कांस्टेबल का आरोप है कि आरआई और उनकी पत्नी ने जातिसूचक अपशब्द कहे और बेल्ट से पीटा। मामला 23 अगस्त का है।

सोशल मीडिया पर चोटें दिखाने का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित कांस्टेबल राहुल चौहान ने बुधवार को अजाक (अनुसूचित जाति/जनजाति) थाने में लिखित शिकायत दी है। लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हुई। वहीं वीडियो में वह अपने हाथ, पैर, कमर और पीठ पर पड़े नीले निशान दिखा रहा है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

कांस्टेबल राहुल चौहान ने बताया कि उसकी ड्यूटी आरआई सौरभ कुशवाहा के सरकारी आवास पर लगी थी। 23 अगस्त की रात 10 बजे आरआई कुशवाहा ड्यूटी पूरी कर घर लौटे तो राहुल अपने क्वार्टर पर आ गया। देर रात करीब 1:30 बजे आरआइ ने उसे फोन कर तुरंत आने को कहा।

राहुल पहुंचा तो आरआई ने अपने पालतू श्वान के गायब होने पर नाराजगी जताई। फिर उसकी पिटाई कर दी। राहुल ने अजाक थाने में लिखित शिकायत दी है। इसके मुताबिक, मारपीट के दौरान आरआई की पत्नी भी मौजूद थीं। उन्होंने चप्पल से मारने के साथ नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी।

पुलिस ने कांटेबल का मेडिकल परीक्षण करा लिया है। एसपी धर्मराज मीणा ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उनके मुताबिक, आरआई सौरभ कुशवाहा और उनकी पत्नी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे