24.2 C
Bhopal

केंद्रीय मंत्री के घर के पास मिले जले हुए वोटर आईडी कार्ड

प्रमुख खबरे

देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश की राजनीति में इस वक्त वोट चोरी का मुद्दा गरमाया हुआ है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के साथ देशभर में भाजपा-चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वहीं दूसरी ओर मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने आयोग पर संगीन आरोप लगाए हैं।

इसी बीच टीकमगढ़ में सिविल लाइन रोड पर स्थित केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के सरकारी आवास के पास वोटर आईडी कार्ड मिले हैं। इनमें से कुछ कार्ड जले हुए हैं।

मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि जब यह कार्ड मिले तब मंत्री बंगले पर नहीं थे, वह दिल्ली में हैं। मौके पर केवल मंत्री के बंगले का स्टॉफ मौजूद था। आनन-फानन में जिला प्रशासन की टीम तुरंत पहुंची और कार्ड को जब्त किया। प्रशासन ने इस मामले में वोटर आईडी कार्ड  के दुरुपयोग होने की आशंका जताई है।

दरअसल, सिविल लाइन रोड पर स्थित केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार के सरकारी आवास के पास मंगलवार रात 43 वोटर आईडी कार्ड मिले हैं, कुछ कार्ड जली हालत में हैं। टीकमगढ़ कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

वोटर कार्ड स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के गोल क्वार्टर के सरकारी घर के सामने मिले हैं। कर्मचारी के घर के पास केंद्रीय मंत्री का सरकारी आवास है। आशंका है कि इन कार्ड का इस्तेमाल स्वास्थ्य विभाग की किसी योजना का लाभ उठाने में किया गया हो। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने ही प्रशासन को दी है।

इधर, भनक लगते ही तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर, पटवारी और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल सभी कार्ड प्रशासन की कस्टडी में हैं और यह पड़ताल की जा रही है कि आखिर इतने सारे वोटर आईडी कार्ड केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास कैसे पहुंचे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे