25.8 C
Bhopal

नकारात्मक राजनीति से दिल्ली को मुक्ति मिली, केजरीवाल पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली दो हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। दिल्ली के रोहिणी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि एक्सप्रेसवे का नाम द्वारका, जहां ये कार्यक्रम हो रहा है उस स्थान का नाम रोहिणी, जन्माष्टमी का उल्लास और संयोग से मैं भी द्वारिकाधीश की भूमि से हूं। पूरा माहौल कृष्णमय हो गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर जुबानी हमला बोला।

पीएम कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को बर्बाद किया था। दिल्ली को एक तरह से गड्ढे में गिरा दिया था। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि भाजपा की नई सरकार के लिए लंबे अरसे से बढ़ रही मुसीबतों से दिल्ली को बाहर निकालना कितना कठिन है। पहले गड्ढा भरने में ताकत जाएगी, फिर बड़ी मुश्किल से कुछ काम नजर आएगा। लेकिन, मुझे भरोसा है कि दिल्ली में जिस टीम को आपने चुना है, वो मेहनत करके पिछले कई दशकों की समस्याओं से दिल्ली को बाहर निकाल कर रहेंगे।

कुछ राजनीतिक दल नहीं पचा रहे जनता के आशीर्वाद को
प्रधानमंत्री ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना करारा तंज कसते हुए कहा, कुछ राजनीतिक दल हैं, जो जनता के आशीर्वाद को पचा नहीं पा रहे हैं। वे जनता के विश्वास और जमीनी सच्चाई से कट चुके हैं। याद होगा कि कुछ महीने पहले किस तरह दिल्ली-हरियाणा के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और दुश्मनी बनाने की साजिश रची गई। यहां तक कह दिया गया कि हरियाणा के लोग दिल्ली के पानी में जहर मिला रहे हैं। इस तरह की नकारात्मक राजनीति से दिल्ली को मुक्ति मिली है।

हम एनसीआर के कायाकल्प का लेकर चल रहे संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम एनसीआर के कायाकल्प का संकल्प लेकर चल रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यह हम करके दिखाएंगे। गुड गवर्नेंस भाजपा सरकारों की पहचान है। भाजपा सरकारों के लिए जनता जनार्दन ही सर्वोपरि है। जनता ही हमारी हाईकमांड है। हमारी कोशिश रहती है कि जनता का जीवन आसान बनाएं और यही हमारी नीति और निर्णायों में दिखता है।

हरियाणा की पिछली सरकारों पर भी बोला हमला
उन्होंने हरियाणा की पिछली कांग्रेस सरकारों को भी निशाने पर लिया। बोले, हरियाणा में एक समय कांग्रेस सरकारों का था, जब बिना खर्ची-पर्ची के एक नियुक्ति मिलना भी मुश्किल था। हरियाणा में भाजपा सरकार ने लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरी दी है। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह सिलसिला चल रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे