मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ने बताया कि 12 अगस्त को मादा चीता ‘ज्वाला’ को राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले के करीरा कलां गाँव से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद रेस्क्यू किया गया।
मादा चीता ज्वाला को चीता मॉनिटरिंग टीम ने ज्वाला द्वारा शिकार किए गए बकरे को खींचकर उसे घेरे में लाने का प्रयास किया, जिससे किसी तरह का मानव-वन्यजीव संघर्ष न हो। सफलतापूर्वक बचाव के बाद मादा चीता ज्वाला को कूनो राष्ट्रीय उद्यान स्थानांतरित किया गया।
मादा चीता ज्वाला कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मुक्त रूप से विचरण कर रही थी और 11 अगस्त को अंतर्राज्यीय सीमा पार करते हुए मानव-आधारित क्षेत्र से होकर गुज़री थी। कूनो राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने राजस्थान के वन एवं पुलिस विभाग के स्टाफ का इस अभियान में सहयोग के लिए आभार जताया।