नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों इलेक्शन कमीशन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के मुद्दे पर राहुल चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। यही नहीं, उन्हें जब भी मौका मिलता तो वह आयोग पर तीखा हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में राहुल ने मंगलवार को एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति, एक वोट संविधान का आधार है और चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वे एक व्यक्ति, एक वोट को लागू करें, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिक्चर अभी बाकी है, हम नहीं रुकेंगे. हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने बिहार की 124 साल की मिंता देवी का जिक्र करते हुए बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण (एसआईआर) की पारदर्शिता पर सवाल उठाया और कहा कि ऐसे अनगिनत मामले सामने आए हैं। अभी पिक्चर बाकी है। उन्होंने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए केवल एक सीट नहीं है, बहुत सारी सीटें हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है और व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है।
पहले हमारे पास नहीं थे सबूत
राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं। पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। एक मतदाता एक मत संविधान का आधार है और चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वे एक व्यक्ति एक मतश् को लागू करें, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। हम (विपक्ष) केवल संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे, रुकेंगे नहीं।
विपक्षी दलों ने कल किया था प्रदर्शन
बता दें कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडी ब्लॉक के संसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने श्मिंता देवी नाम की एक कथित 124 साल की मतदाता की तस्वीर वाली सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें लिखा था, 124 नॉट आउटश्। इसके जरिए विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए।