24.8 C
Bhopal

दिल्ली पुलिस ने विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिया, राहुल गांधी बोले- यह संविधान बचाने की लड़ाई

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। वोट चोरी को लेकर विपक्ष ने सोमवार को चुनाव आयोग के जम्बो प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने संसद से ईसी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस ने विपक्षी सांसदों को रोकने की की कोशिश, जिसको को लेकर प्रदर्शनकारी सांसदों ने जमकर बवाल काटा। हालांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए राहुल-प्रियंका समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।

इस दौरान अखिलेश यादव विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच बैरिकेंड फांदकर कूद गए. बैरिकेड से कूदे अखिलेश यादव को वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने संभाल लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग पर कई बार प्रश्न चिन्ह लगे हैं. अगर ऐसी शिकायत आई है तो चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए।

खड़गे ने सरकार पर बोला हमला
राहल ने मीडिया से बात करते हुए करते हुए कहा कि हकीकत यह है कि वे बात ही नहीं कर सकते हैं। सच्चाई देश के सामने आ चुकी है। ये लड़ाई राजनीतिक नहीं है, ये संविधान को बचाने की लड़ाई है। ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक पहुंचने नहीं देती, तो हमें समझ नहीं आता उसे किस बात का डर है? इस मार्च में सभी सांसद थे, हम शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल रहे थे। हम चाहते थे कि चुनाव आयोग सभी सांसदों को बुलाता, हम मीटिंग करते और अपना-अपना पक्ष रखते, लेकिन चुनाव आयोग कह रहा है कि सिर्फ 30 मेंबर आएं। ऐसा कैसे संभव है?

वोट चोरी करवाकर सीनाजोरी कर रहा ईसी
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है और सीनाजोरी भी कर रहा है। उनका हलफनामा शर्मनाक है जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार में जो 65 लाख वोट काटे गए हैं, न उनकी सूची देंगे और न कोई कारण बताएंगे। राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है। ये आंदोलन अब आगे बढ़ता जाएगा। बता दें कि इस मार्च में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे