23.9 C
Bhopal

लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: सीएम मोहन कल ट्रांसफर करेंगे योजना की राशि, मिलेगा रक्षाबंधन का शगुन भी

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए कल का दिन खुशखबरी देने वाला रहेगा। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को बहनों को रक्षाबंधन का शगुन देंगे। वे गुरुवार को 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 लाड़ली बहनों के खातों में 1,859 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस बार सीएम लाड़ली बहनों को नियमित किश्त 1250 रुपए के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपए भी अंतरित करेंगे। ऐसे में लाड़ली बहना को रक्षाबंधन के पूर्व 1500 रुपए मिलेंगे।

इसके अलावा सीएम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर श्रेणी के अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को गैस रिफिल की राशि भी प्रदाय करेंगे। योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिये 43.90 करोड़ रुपए की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नरसिंहगढ़ में होने वाले रोड-शो में भी शामिल होंगे।

2023 में शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना
वर्ष 2023 से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का मूल उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और पारिवारिक निर्णयों में उनकी भूमिका को मजबूत करना है। योजना की पात्र महिलाएं (21 से 59 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्याक्ता महिलाएं) को प्रतिमाह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना में वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई 2025 तक 6198.88 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे