नई दिल्ली। भाजपा नीत एनडीए संसदीय दल की मंगलवार को अहम बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक संसद भवन के आडिटोरियम में आहूत की गई। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ आपरेशन सिंदूर चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी लोगों की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया। बैठक में आॅपरेशन सिंदूर को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। पीएम मोदी जब इस बैठक में शामिल होने पहुंचे तो एनडीए सांसदों ने हर हर महादेव और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया।
एनडीए संसदीय दल ने आपरेशन सिंदूर और आपरेशन महादेव के दौरान दिखाए गए भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम किया। साथ ही, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। खास बात यह है कि आपरेशन सिंदूर के बाद संसद के मानसून सत्र के दौरान एनडीए में शामिल दलों के नेताओं की इस पहली बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
आतंकवाद के खिलाफ पीएम मोदी का संकल्प
प्रस्ताव में कहा गया, पहलगाम में दहशतगर्दों की कायराना करतूत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार की धरती से आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत आतंकियों और उनके समर्थकों को पहचान कर सजा देगा। इसी संकल्प के तहत 6-7 मई की दरम्यानी रात ह्यआॅपरेशन सिंदूर शुरू किया गया। यह एक सटीक और सीमित सैन्य अभियान था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
एनडीए ने सेना के साहस को किया सलाम
प्रस्ताव में कहा गया, एनडीए संसदीय दल हमारे सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता है, जिन्होंने आॅपरेशन सिंदूरश् और आॅपरेशन महादेव के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया। उनका साहस हमारे राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनके अटूट समर्पण को दशार्ता है। हम पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। आॅपरेशन सिंदूर के बाद एनडीए संसदीय दल ने चुनौतियों के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असाधारण नेतृत्व की प्रशंसा की। प्रस्ताव में कहा गया, एनडीए संसदीय दल इस कठिन समय में प्रधानमंत्री के असाधारण नेतृत्व की सराहना करता है। उनके अटूट संकल्प, दूरदर्शी राजनेता और दृढ़ नेतृत्व ने न सिर्फ राष्ट्र को उद्देश्यपूर्ण दिशा दी है, बल्कि सभी भारतीयों के हृदय में एकता और गौरव की नई भावना भी जगाई।
विपक्ष अपना पैर पत्थर पर मारने में माहिर : मोदी
भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने संसद में आॅपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करके बड़ी गलती कर दी, इसमें उनकी ही फजीहत हुई। ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो खुद अपना पैर पत्थर पर मारता हो. विपक्ष ऐसे डिबेट रोज कराए। ये हमारा फील्ड है, ये मेरा फील्ड है और भगवान मेरे साथ है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के कल के आॅब्जर्वेशन पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, श्इस पर हम क्या कहें… जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया। ये तो अपना पैर पत्थर पर मारना ही नहीं… आ बैल मुझे मार वाली बात है. इतनी बड़ी फटकार कोई हो ही नहीं सकती, जो कल सुप्रीम कोर्ट ने उनको लगाई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने की गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ
पीएम ने सभी एनडीए सासंदों से तिरंगा यात्रा और खेल दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने संसदीय क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कहा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, श्लाल कृष्ण आडवाणी के बाद अमित शाह सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री पद पर बने हुए हैं। ये तो अभी शुरूआत है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों को धर्म के आधार पर अलग करके गोली मार दी गई। यह घटना पूरे देश के लिए गहरे दुख और आक्रोश का कारण बनी। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। एनडीए के प्रस्ताव में हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को दोहराया गया है, जिसमें बिहार की रैली में उन्होंने कहा था, भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें खोजेगा और उन्हें दंडित करेगा।