26.8 C
Bhopal

अपनी ही पार्टी को आड़े हाथों लिया भाजपा विधायक ने, बोले बंधे हैं हाथ, होंठों पर ताले हैं

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब सागर जिले के देवरी सीट से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने अपनी ही पार्टी को आड़े हाथों लिया.

हालांकि उन्होंने पार्टी को लेकर कुछ गलत बयान नहीं दिया, लेकिन चौपाई और शायरी के रूप में अपनी ही सरकार पर तंज कसा.

भाजपा विधायक का अपनी ही सरकार के खिलाफ यह दर्द देखकर कांग्रेस विधायक भी पटैरिया का समर्थन करने लगे. हालांकि बाद में नगरीय प्रशासन एवं ससंदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद सदन तालियों से गूंज उठा.

‘होई है वही जो राम रचि राखा’

भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने कहा कि “आज श्रावण शुक्ल पक्ष की सप्तमी है. विश्व के प्रथम कवि बाबा तुलसीदास की आज जन्म जयंती है. मैं बहुत श्रद्धा भाव से उनको स्मरण करता हूं और महाकाव्य रामायण में लिखी उनकी दो पंक्तियों को यहां उद्धरित करता हूं. उन पंक्तियों का अर्थ भी हमारे प्रश्न में संदर्भगत है.”

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ध्यान आकर्षित करते हुए विधायक पटैरिया ने कहा कि “होई है वही जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावै साखा. तो प्रश्न हमारा जो है तो उसमें होना वही है, वह पहले ही तय हो गया कि क्या होना है, क्या नहीं होना है. इसलिए ज्यादा तर्क-वितर्क करने से कोई लाभ है नहीं.”

दरअसल विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने मंत्री विजयवर्गीय से देवरी नगर परिषद के अध्यक्ष, सीएमओ और लेखापाल के द्वारा की जा रही अनियमितताओं के संबंध में शिकायत की थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण वे दुखी थे. पटैरिया ने सदन में कहा कि 22 फरवरी 2024 से पीआईसी भंग है. आज दिनांक तक उसका गठन नहीं हुआ है.

वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 आय-व्यय का बजट पारित नहीं हुआ है. 15 में से 12 पार्षद अध्यक्ष के खिलाफ हैं. सभी विकास निर्माण कार्य अवरुद्ध हैं. 2 वर्ष में लगभग 4 सीएमओ बदले गये. आरोपों के बारे में पहले ही कह चुका हूं कि अध्यक्ष दोषी पाए गए हैं.

‘मेरे ऊपर पार्टी के अनुशासन का दंड’

विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने कहा कि “पार्टी के अनुशासन का दंड भी मेरे ऊपर है. पार्टी लाइन भी है और इतने गूढ़ विषय में, मैं और अधिक अंदर नहीं जाना चाहता.” उन्होंने कहा कि “जब मध्य प्रदेश शासन ने जांच करवा ली, आरोपी जांच में दोषी पाए गए. सरकार के लिए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश प्राप्त हैं कि निश्चित समय सीमा के अंदर आपको कार्रवाई करना है फिर भी कार्रवाई लंबित है.”

बृजबिहारी पटैरिया ने कहा कि “पीछे बंधे हैं हाथ, मुंह पर पड़े हैं ताले, किससे कहें, कैसे कहें कि पैर का कांटा निकाल दो.” पटैरिया की बात का कांग्रेस विधायकों ने समर्थन किया. पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के कहा कि आपने 2 पंक्तियों में सब बोल दिया.

मध्य प्रदेश विधानसभा में हिंदी छोड़ संस्कृत बोलने लगे विधायक मंत्री, थपथपाहट से गूंज उठा सदन

मध्य प्रदेश विधानसभा का लाडली बहनों के लिए नया कानून, बिल बहुमत से पारित

आपके हाथ खुलने वाले हैं’

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ, सीएमओ के खिलाफ, लेखापाल के खिलाफ प्रथम दृष्ट्या आरोप, अनियमितता पाई गई है. हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने 8 दिन का समय मांगा है, हमने दिया है. 8 दिन बाद जो भी कार्रवाई होगी, हम कड़ी से कड़ी सजा देंगे. यह मैं सदन में आपको आश्वस्त करता हूं.”

कैलाश विजयवर्गीय ने पटैरिया को जबाव देते हुए कहा कि “पीछे बंधे हैं हाथ, ऊपर लगे हैं ताले, यह डॉ मोहन यादव की सरकार है कि अब आपके हाथ खुलने वाले हैं.” इतना कहते ही पूरा सदन तालियों से गूंज गया.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे