पिछले पांच सालों में मध्यप्रदेश में 59,365 बच्चे गायब हुए। गायब हुए बच्चों में लड़कियों की संख्या ज्यादा है।
पूर्व कृषि मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सचिन यादव द्वारा बच्चों की गुमशुदगी को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सरकार ने दिया चौंकाने वाला जवाब सरकार द्वारा दिया गया है।
विधायक सचिन यादव द्वारा विधानसभा में उठाए गए सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने स्वीकार किया है कि वर्ष 2021 से 4 जुलाई 2025 तक 59,365 बच्चे गुमशुदा हुए हैं।
गुमशुदा बच्चों के आंकड़ों में बालिकाओं की संख्या सर्वाधिक है:
बालिकाएं: 48,274
बालक: 11,091
जिला अनुसार विवरण:
भोपाल जिला:
कुल गुमशुदा बच्चे: 2,980
बालिकाएं: 1,804
बालक: 1,174
इंदौर जिला:
कुल गुमशुदा बच्चे: 4,574
बालिकाएं: 3,560
बालक: 1,014
कुल गुमशुदा बच्चे: 4,574
बालिकाएं: 3,560
बालक: 1,014