23.9 C
Bhopal

विपक्ष ने धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल, सीएम मोहन बोले- वह निभा रहे अपना धर्म

प्रमुख खबरे

भोपाल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिए जाने के बाद केन्द्र सरकार कांग्रेस और विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उपराष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। कांग्रेस ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के पीछे स्वास्थ्य कारणों से कहीं ज्यादा गंभीर कारण हैं। कांग्रेस के आरोपों पर मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि वाली बात है।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर सवाल किए जाने पर सीएम यादव ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जो कुछ कहा है, उसके बारे में दिल्ली में बता दिया गया है। उन्होंने अपनी बात रख दी है। वहीं कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा, विपक्ष का काम है और वो अपना धर्म निभा रहे हैं। उनके लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि है।

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने सोमवार की रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका यह इस्तीफा रात को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया। इस इस्तीफे में जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का जिक्र किया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ सदन के सदस्यों का आभार जताया है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से विपक्ष हमलावर है और तरह-तरह के आरोप लगा रहा है। इस पर राज्य के मुख्यमंत्री यादव ने अपनी बात कही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे