24.8 C
Bhopal

दुश्मनों के काल अपाचे हेलीकाप्टर अमेरिका से पहुंचे भारत, ताकत बढ़ेगी आर्मी की, दुनिया के सबसे एडवांस अटैक हेलीकॉप्टर में हैं शुमार

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। अब दुश्मनों की खैर नहीं रहेगी। दरअसल दुश्मनों का काल कहे जाने वाले अपाचे अटैक हेलीकाप्टर इंडियन आर्मी के बेड़े में शामिल होने वाले हैं। अमेरिका से खरीदे गए अपाचे हेलीकाप्टर की पहली खेप मंगलवार को गाजियाबाद स्थित वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर पहुंची। इन्हें जोधपुर में तैनात किया जाएगा। ये अटैक हेलीकॉप्टर सेना के एविएशन विंग का हिस्सा होंगे। ये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने की वजह से भारतीय सेना की परिचालन क्षमताओं को काफी मजबूत करेंगे, जंग के हालात में भी इनका रोल बेहद महत्वपूर्ण होगा।

रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक इंडियन आर्मी के लिए यह दिन एक ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर आया है। भारतीय सेना को ऐसे कुल छह हेलीकॉप्टर मिलने हैं। माना जाना है कि अमेरिका से शेष तीन हेलीकॉप्टर्स की डिलीवरी इस वर्ष के अंत तक हो जाएगी। अपाचे हेलीकॉप्टर को फ्लाइंग तोप भी कहा जाता है। ये दुनिया के सबसे एडवांस अटैक हेलीकॉप्टर में शुमार हैं।

भारतीय सेना ने करार दिया मील का पत्थर
सेना का मानना है कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये हेलीकॉप्टर भारतीय सेना की संचालन क्षमता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएंगे। सेना का कहना है कि इन अपाचे हेलीकॉप्टरों की तैनाती से थल सेना को आधुनिक युद्धक अभियानों में तेज, सटीक और शक्तिशाली हवाई समर्थन मिलेगा। भारतीय सेना ने इसे एक मील का पत्थर करार दिया है। भारतीय थल सेना की मारक क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया यह एक अहम कदम है।

अपाचे हेलीकाप्टर में यह सब कुछ
अपाचे हेलीकॉप्टर में 30 एमएम चेन गन, रॉकेट पॉड्स, लेजर और रडार-निर्देशित हेलफायर मिसाइलें हैं। ये घातक हेलीकॉप्टर एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकते हैं। यह पहाड़ी व जटिल इलाकों में उड़ान भरने में सक्षम है। साथ ही इसमें सीमा पार जबरदस्त हमला करने की क्षमता है। ये अटैक हेलीकॉप्टर पहाड़ी युद्ध क्षेत्रों में बने दुश्मन के बंकर और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने में भी सक्षम हैं। यही कारण है कि भारतीय थल सेना को अटैक अपाचे हेलीकॉप्टर मिलने से सेना की शक्ति में तो जबरदस्त इजाफा हुआ है, इसके साथ ही सेना के रिस्पांस टाइम में भी तेजी आएगी।

एडवांस कॉम्बेट हेलीकॉप्टरों में होती है अपाचे हेलीकॉप्टर की गिनती
गौरतलब है कि अपाचे हेलीकॉप्टर की गिनती एडवांस कॉम्बेट हेलीकॉप्टरों में होती है। सेना अपने इन अटैक हेलीकॉप्टर्स को पाकिस्तानी सीमा के करीब जोधपुर में तैनात कर सकती है। अपाचे हेलीकॉप्टर के रूप में भारतीय सेना को एक और घातक हथियार मिला है। इस हथियार के लिए सेना लंबे समय से इंतजार कर रही थी। सेना को अपाचे हेलीकॉप्टर की यह डिलीवरी यह बीते वर्ष जून में मिलनी थी। मंगलवार सुबह करीब 15 महीने के इंतजार के बाद ये अपाचे हेलीकॉप्टर भारत आ गए। इन हेलीकॉप्टर्स में लॉन्गबो रडार है जो कि एक उन्नत रडार प्रणाली है। यह एक साथ 128 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकती है और उनमें से 16 को सेकंड में निशाना बना सकती है।

हेलफायर मिसाइलें हवा से सतह पर मार करने में सक्षम
वहीं हेलफायर मिसाइलें हवा से सतह पर मार करती हैं। ये मिसाइलें टैंक व बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने के लिए विकसित की गई हैं। इसमें हवा से जमीन पर मार करने वाले रॉकेट हैं। इसकी स्वचालित तोप उच्च दर की फायरिंग करती है, जो इसे नजदीकी लड़ाई में कारगर बनाती है। रक्षा मंत्रालय ने छह अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौता किया था। इनमें से तीन हेलीकॉप्टरों की खेप मंगलवार को भारत पहुंच गई। अब शेष तीन हेलीकॉप्टर भी इसी कैलेंडर वर्ष के भीतर भारत को मिल सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे