20.1 C
Bhopal

सीएम की विदेश यात्रा पर जीतू का तीखा हमला, क्या कहां जानें

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हालिया विदेश यात्राओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन यात्राओं को “निवेश नौटंकी” करार देते हुए इसे जनता के पैसे की बबार्दी बताया।

पटवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री जी, आपकी स्वदेश वापसी पर जनता यह सवाल पूछ रही है कि बीते डेढ़ साल में आपकी विदेश यात्राओं—दुबई-यूएई, स्पेन, यूके, जर्मनी और जापान—का प्रदेश को क्या लाभ मिला? हर बार हजारों करोड़ के निवेश और विश्वस्तरीय रोजगार के दावे किए जाते हैं, लेकिन वास्तविकता में न कोई बड़ा निवेश आया, न कोई औद्योगिक परियोजना जमीन पर उतरी। रोजगार के आंकड़े जस के तस हैं, और उद्योगों की कहानी केवल कागजों तक सीमित है।”

उन्होंने बीजेपी सरकार से सवाल किया

  • इन विदेशी दौरों पर सरकारी खजाने से कितना खर्च हुआ?
  • तीन दर्जन से अधिक एमओयू के बावजूद एक भी फैक्ट्री, टेक्नोलॉजी हब या हजारों युवाओं के लिए रोजगार क्यों नहीं दिख रहा?
  • कर्ज में डूबे मध्य प्रदेश की जनता को इन यात्राओं का अमूल्य लाभ कब और कैसे मिलेगा?

पटवारी ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री चाहे जवाब न दें, लेकिन जनता सब समझ चुकी है। विकास विज्ञापनों और फोटो-शूट से नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत से होता है। यह ‘निवेश नौटंकी’ अब बंद होनी चाहिए। कर्जदार प्रदेश की जनता पर रहम करें और उनके पैसे का दुरुपयोग रोकें।”

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे