डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी।
समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल्स और न्यूज़ वेबसाइट आजकल ब्लड प्रेशर बढ़ाने की मशीनें हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के मीम्स और हास्य प्रधान रील्स एंटीहाइपरटेंसिव का काम करती हैं।
ज्यादातर प्रमुख अखबार इस स्थिति को समझ चुके हैं, इसलिए वे समाचारों के बजाय पॉजिटिव न्यूज़ और शेयरेबल कंटेंट के साथ आ रहे हैं। अख़बारों में पहले कार्टून का महत्त्व था, जो गुदगुदाने और तिलमिलानेवाली सम्पादकीय टिप्पणी की तरह होते थे। आजकल अखबार खबरों की तह में जाने के बजाय वर्ड प्ले में लगे हैं, जो फील गुड अहसास कराते हैं।
कार्टून का तीखापन मैनेजमेंट ने सोख लिया है। यह कार्टूनिस्ट प्रजाति का जबरिया कायाकल्प है। हर मीडिया हाउस का अपना सोशल मीडिया डिपार्टमेंट है। अखबारों में मीम्स भी छपने हैं और अच्छी जगह घेरने लगे हैं। उन्हें समझ आ गया है कि मीम्स युवा और किशोरों का माध्यम है। ऐसे में हास्य प्रधान रील्स और शॉर्ट्स की ज़रूरत बढ़ गई है.
कविवर सुरेंद्र शर्मा जैसे रचनाकारों की हास्य कविताओं और लतीफों को पति-पत्नी, पिता-पुत्री, दामाद, मां -बेटी की रील्स ने ‘लगभग रिप्लेस’ कर दिया है। आज की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में, हास्य रील्स कुछ पल की राहत देती हैं। ये एक तरह से ‘डिजिटल थेरेपी’ का काम करती हैं, खासकर युवाओं के बीच।
हास्य प्रधान मिनी रील्स की लोकप्रियता का कारण उनका छोटा, रिलेट करने योग्य और मनोरंजक फॉर्मेट है, जो सोशल मीडिया के एल्गोरिदम और यूजर्स की जरूरतों के साथ पूरी तरह फिट बैठता है। इनसे हजारों छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आई हैं। श्याम रंगीला जैसे कलाकार अपनी कला का उपयोग मनोरंजन और विचार के लिए भी कर रहे हैं।
मीम्स ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर हास्य के साथ टिप्पणी करने का एक अनौपचारिक तरीका प्रदान किया। यह लोगों को जटिल मुद्दों को सरल और मजेदार तरीके से समझने-समझाने में मदद करता है। लोगों में राजनीति के बारे में सोच को विकसित करने में मदद का तरीका बन गया है यह। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि ने मीम्स को तेजी से वायरल करने की सुविधा दी। मेम्स छोटे, आकर्षक और आसानी से समझने योग्य होते हैं, जिससे लोग इन्हें तुरंत शेयर करते हैं। एक मजेदार मेम कुछ ही घंटों में लाखों लोगों तक पहुंच सकता है।
हास्य एक ऐसी भाषा है जो संस्कृतियों और भाषाओं की सीमाओं को पार करती है। मेम्स अक्सर रोजमर्रा की जिंदगी, पॉप कल्चर, या सामाजिक मुद्दों पर हल्का-फुल्का कमेंट्री करते हैं, जो लोगों को तुरंत जोड़ता है। उदाहरण के लिए ‘Distracted Boyfriend’ या ‘Drake Hotline Bling’ जैसे मीम्स ने वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल की।
आठ साल पुराना Distracted Boyfriend याद आता है जिसमें एक पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चलते हुए दूसरी लड़की को देखता है, जिससे उसकी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है। यह स्टॉक फोटो से बना मीम रिलेशनशिप्स, प्राथमिकताओं, या ध्यान भटकने की स्थिति को दर्शाता है।
इंटरनेट पर तहलका मचा देने वाली Grumpy Cat का चेहरा हमेशा नाराज दिखता है। यह मीम नकारात्मकता, शिकायत या नापसंदगी को मजेदार तरीके से दिखाता है। उसने मर्चेंडाइज, किताबें और यहाँ तक कि एक फिल्म निर्माण की भी प्रेरणा दी थी। एक मीम था जिसमें आग से घिरा कुत्ता बैठा था। एकदम शांत चित्त !
This is Fine सीरीज के ये मीम्स विडंबनापूर्ण स्थिति या संकट में शांति दिखाने के लिए इस्तेमाल होते रहे हैं। वैश्विक स्तर पर हजारों लोगों ने इसका उपयोग सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत संकटों पर टिप्पणी के लिए इस्तेमाल किया गया।
…जारी