25.1 C
Bhopal

शहडोल में सीवेज लाईन निर्माण के दौरान, दो श्रमिकों की मौत

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश के शहडोल में सीवेज लाइन निर्माण कार्य एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। गुरुवार को कोनी तिराहा क्षेत्र में सीवर लाइन के लिए खोदी गई नाली की मिट्टी अचानक धंसक गई, जिसके नीचे दबने से दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मिट्टी इतनी तेजी से गिरी कि श्रमिकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में हुई, जहां पिछले तीन साल से सीवर लाइन प्रोजेक्ट का काम जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, भारी मलबा हटाने में काफी वक्त लगा और जब तक मजदूरों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

हादसे के समय क्षेत्र में बारिश भी हो रही थी, इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा काम जारी रखा गया था। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने निर्माण कंपनी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लगातार बारिश के बीच जमीन की स्थिति नाजुक थी, इसके बावजूद सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। न ही श्रमिकों के लिए कोई सेफ्टी गियर उपलब्ध कराए गए थे।

घटना के बाद सोहागपुर और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने बताया कि श्रमिकों को निकालने के बाद ही मृतकों की पहचान और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे