मध्यप्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों में अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना स्वीकृत कर दी गई है।
मध्यप्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों में अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना स्वीकृत कर दी गई है। राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनियों के नियमित कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, पेंशनर और उनके परिजन इससे लाभान्वित हो सकेंगे। इस प्रकार प्रदेश की सभी 6 विद्युत कंपनियों के करीब 2 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों व पेंशनर्स को योजना का लाभ मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी ने बहुप्रतीक्षित पॉवर कंपनी अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना (एमपीपीसीएचएस) के क्रियान्वयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। प्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों में योजना स्वीकृत की गई है।
एक लाख 82 हजार कर्मचारी, अधिकारी व पेंशनर्स इसके लाभार्थी
अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना की स्वीकृति से प्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों में कार्यरत करीब एक लाख 82 हजार कर्मचारी, अधिकारी व पेंशनर्स इसके लाभार्थी होंगे। मंत्री तोमर ने बताया है कि इस योजना का लाभ विद्युत कंपनियों में कार्यरत नियमित व संविदा कर्मचारियों के अलावा विद्युत कंपनियों के पेंशनरों और उनके परिजन को भी मिलेगा।