ओडिशा के रायगढ़ा ज़िले के कंजामाझिरा गांव में एक युवा जोड़े को स्थानीय रीति-रिवाजों के खिलाफ जाकर शादी करने की वजह से अपमानजनक और अमानवीय सज़ा दी गई।
यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे राज्यभर में गुस्से का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस जोड़े ने हाल ही में सामाजिक परंपराओं की अवहेलना करते हुए विवाह कर लिया था। बताया जा रहा है कि युवक, युवती की पिता की बहन (बुआ) का बेटा है और इस रिश्ते को गांव की परंपराओं में वर्जित माना जाता है।
सज़ा के तौर पर गांववालों ने दोनों को हल से बांध दिया और उन्हें सार्वजनिक रूप से हल खींचने के लिए मजबूर किया बाद में उन्हे जानवरों की तरह गांव में घुमाया गया। इस अमानवीय कृत्य को रोकने के लिए कोई आगे नहीं आया।
इस अपमानजनक घटनाक्रम के बाद, जोड़े को गांव के एक मंदिर में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर उनसे ‘शुद्धिकरण अनुष्ठान’ कराए गए ताकि समुदाय की दृष्टि में इस ‘वर्जित’ संबंध को प्रतीकात्मक रूप से पवित्र किया जा सके।
पुलिस निरीक्षक ने कहा कि हमें इस वायरल वीडियो के बारे मैं सूचना मिली है, हम इसकी पुष्टि के लिए मौके पर जा रहे हैं। इस मामले में अब तक हमारे थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।