भोपाल। गुरू पूर्णिमा के मौके पर मप्र के विद्यार्थियों को बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जहां राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्थित कमला नेहरू सांदीपनि कन्या स्कूल के सर्व सुविधा युक्त नए भवन का लोकार्पण किया। वहीं राज्यस्तरीय नि:शुक्ल साइकिल वितरण स्कीम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री और भगवान दास सबनानी सहित अन्य उपस्थित हैं।
कार्यक्रम में मौजूद रहे विद्यार्थियों से संवाद के दौरान सीएम ने अपने समय की पढ़ाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम भी सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। हम घर से बोरी लेकर आते थे। उस पर ही बैठते और जब बारिश होती थी तो उससे ही सर ढक कर जाते थे। अब यह समय आ गया है कि सरकारी स्कूलों में भी बस सर्विस शुरू होने जा रही है। CM डॉ. यादव ने कहा कि स्कूलों के उन्नयन के साथ प्रदेश के 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में भी नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जहां विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसी उद्देश्य से उज्जैन में आईआईटी का सेटैलाइट सेंटर प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग का विलय कर मेडिकल एजुकेशन एवं हेल्थ सेक्टर में नवाचार किया है। सरकार छोटे शहरों में मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर दे रही है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में आगामी 2 वर्ष के अंदर एमबीबीएस की सीटें 10 हजार हो जाएंगी। मध्यप्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है, जहां नीट पास करने के बाद सरकार मेडिकल एजुकेशन के लिए विद्यार्थियों को भरपूर सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी केवल नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाले भी बनें। डॉक्टर बनकर छोटे शहरों में अस्पताल खोलें, राज्य सरकार इसके लिए भी 40 प्रतिशत अनुदान प्रदान कर रही है। सरकार युवाओं के स्वावलंबन के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
4 लाख 30 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी साइकिलें
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशव्यापी नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ किया। वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत राज्यभर के करीब 4 लाख 30 हजार पात्र विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की जाएंगी। इस महत्वाकांक्षी योजना पर 195 करोड़ रुपए व्यय हो रहे हैं। साइकिल मिलने पर दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में सुविधा होगी।
प्रदेशभर में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव
गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश के समस्त विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इन कार्यक्रमों के दौरान छात्रों को प्रार्थना सभा में गुरु पूर्णिमा के महत्व और भारतीय पारंपरिक गुरु-शिष्य संस्कृति के बारे में जानकारी दी जा रही है। विद्यार्थियों के लिए पुरानी गुरुकुल व्यवस्था और भारतीय संस्कृति पर उसके प्रभाव विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं। गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन, मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन, शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा गुरुओं के महत्व पर व्याख्यान और गुरुजनों एवं शिक्षकों के सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह उत्सव भारतीय परंपराओं और शिक्षा के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करेगा।