भोपाल। कल गुरुवार को गुरु पूर्णिमा है। इस खास मौके पर राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्थित कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। इस दौरान सीएम विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण और विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षामंत्री उदय प्रताप सिंह खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप, राज्यमंत्री कृष्णा गौर और सांसद आलोक शर्मा मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय के सर्व-सुविधायुक्त भवन का लोकार्पण करेंगे। यह भवन 36 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। भवन में सर्व-सुविधायुक्त प्रयोगशालाएँ, लायब्रेरी तथा आॅडिटोरियम निर्मित हैं। इसके अलावा उत्कृष्ट शिक्षा के लिये स्माल डिजिटल कक्षाएँ, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये नि:शुल्क कोचिंग, कॅरियर काउंसिलिंग और इण्डोर-आउटडोर खेल की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। विद्यालय के आसपास के 10 किलोमीटर दूरी से आने वाले बच्चों के लिये नि:शुल्क परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।
नि:शुल्क साइकिल वितरण
प्रदेश में इस वर्ष 2025-26 में नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना में करीब 4 लाख 30 हजार पात्र विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल वितरित की जायेंगी। इस योजना में 195 करोड़ रुपये की राशि व्यय होगी।
प्रदेश में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव
स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश के समस्त विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को प्रार्थना सभा के दौरान गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारम्परिक गुरु-शिष्य संस्कृति पर जानकारी दी जा रही है। विद्यार्थियों को प्राचीन काल में प्रचलित गुरुकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति में प्रभाव विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी हैं। गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा गुरुओं के महत्व पर व्याख्यान और गुरुजनों एवं शिक्षकों के सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।