24.2 C
Bhopal

बिहार वोट वेरिफिकेशन मामलाः ईसी के खिलाफ महागठबंधन का जंगी प्रदर्शन, एनडीए सरकार पर बरसे राहुल-तेजस्वी

प्रमुख खबरे

पटना। बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से विपक्ष भडक गया है। यही नहीं, चुनाव आयोग के इस कार्यक्रम के विरोध में महागठबंधन ने आज बुधवार को बिहार बंद करने का भी ऐलान कर दिया है। इस चक्काजाम विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस के अलावा वाम दल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं। महागठबंधन के चक्काजाम का असर पूरे बिहार में दिखाई दे रहा है। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे हैं और तेजस्वी यादव के साथ निर्वाचन कार्यालय की ओर रवाना हुए। हालांकि प्रशासन भी अपनी पूरी तैयारी में हैं।

पटना पुलिस ने बैरिकेडिंग कर राहुल और तेजस्वी के काफिले को रास्ते में ही रोक लिया। पुलिस के इस एक्शन तेजस्वी यादव ने राज्य की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमलोग लोकतंत्र का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। एनडीए सरकार हमलोगों को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन हमलोग रुकने वाले नहीं है। इस दौरान तेजस्वी ने यह भी कहा कि क्या दो गुजराती तय करेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं देगा. ये लोग संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। हम लोग चुप नहीं बैठेंगे।

बिहार के गरीबों के हक छीनने की कोशिश की जा रही
इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया, वैसे ही बिहार के चुनाव को चोरी करने की कोशिश हो रही है। बिहार के गरीबों के हक छीनने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे।

राहुल ने कहा कि हमारे लोग चुनाव आयोग से जाकर मिले। मैं नहीं जा पाया था। उन्होंने आकर बताया कि इलेक्शन कमीशन बीजेपी और आरएसएस नेताओं की तरह बात कर रहे हैं। श्वो भूल गए कि वो भाजपा नेता नहीं हैं। मैं कहता हूं आपको जो करना है करिए, लेकिन बाद में कानून आप पर हावी होगा। कानून आपको नहीं छोड़ेंगे। आपका काम बीजेपी में काम करने का नहीं है। आप अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हो।

7 जगह ट्रेनें रोकीं, 12 नेशनल हाईवे जाम किए
बिहार बंद के दौरान 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए। समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, मोतिहार, वैशाली, पटना और औरंगाबाद में लोग घंटों जाम में फंसे रहे। दरभंगा, भोजपुर, सुपौल, जहानाबाद, पटना, मुंगेर, अररिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोका गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे