सावन महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने सोमवार को कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान स्वच्छ वातावरण रखने और किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी सोमवार को राजकीय विमान से लखनऊ से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे और यहां उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान निर्बाध व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी धार्मिक भावनाओं का पूर्ण आदर सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया।
कांवड़ यात्रा के दौरान पवित्रता पर विशेष ध्यान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखने पर खास तौर पर जोर दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। इसके साथ ही उन्होंने खाद्य वस्तुओं को दूषित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का निर्देश दिया, ताकि कांवड़ यात्रा की पवित्रता से कोई समझौता न हो। सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे समय यात्रा का वातावरण शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित होना चाहिए।
खाद्य सामग्री, बिजली, लाइट की होगी पूरी व्यवस्था
सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर टेंट, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सीएम योगी ने कांवड़ पथ पर उच्चतम मानकों पर साफ सफाई, बिजली और प्रकाश की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। वहीं विश्राम स्थल और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बता दें कि कांवड़ यात्रा एक वार्षिक तीर्थयात्रा है, जिसमें शिव भक्त गंगा जल लेकर सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक करने पैदल जाते हैं।