मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 27 से अधिक जिलों में बारिश हुई। 9 घंटे में जबलपुर में 72 मिमी यानी, करीब 3 इंच पानी गिर गया। मंडला के मनेरी में एक सड़क बह गई। हाईवे पर पेड़ गिरने से बालाघाट से आ रही बारात भी वहां पर फंस गई।
मंडला में भारी बारिश से नेशनल हाईवे-30 पर लैंड स्लाइड के कारण जबलपुर-मंडला मार्ग बंद हो गया है। यहां नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल पर पहुंच गया है। जिले के कारिया गांव में पानी ज्यादा भरने से एसडीईआरएफ लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। ग्वालियर में बारिश के चलते तिघरा डैम का जलस्तर बढ़ गया है।
जबलपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक नदी में बह गया। डिंडौरी में भारी बारिश के चलते कलेक्टर नेहा माराव्या ने 4 और 5 जुलाई को कलेक्टर ने जिले के सभी हाईस्कूल तक की छुट्टी घोषित कर दी है। जिले की सिवनी नदी का पानी पुल पर आने से जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे बंद हो गया है। नर्मदा नदी में मंदिर डूब गया।
नरसिंहपुर में 2.6 इंच बारिश रिकॉर्ड
नरसिंहपुर में 2.6 इंच, सागर में डेढ़ इंच, छतरपुर के नौगांव में सवा इंच, मंडला-दमोह में 1 इंच, दतिया-श्योपुर में पौन इंच, बालाघाट-रीवा में आधा इंच बारिश हुई। वहीं, भोपाल, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, छतरपुर के खजुराहो, टीकमगढ़, सिवनी, सतना, सीधी, उमरिया, शाजापुर, देवास, सीहोर, आगर-मालवा, विदिशा, मऊगंज, कटनी समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने रात में भी प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मप्र में यहां है बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंडला, सिवनी और बालाघाट में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां अगले 24 घंटे यानी, शनिवार सुबह तक 8 इंच या इससे अधिक बारिश हो सकती है। ऐसे में यहां बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है।
वहीं, जबलपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सिंगरौली, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
मंडला में बारिश के चलते रोड बही
मंडला में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है। नदी-नालों और पुल-पुलियों के पास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। भारी बारिश के चलते एक सड़क भी बह गई।