मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को गुजरात के सूरत दौरे पर हैं। जहां वे ‘मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन’ में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव निवेशकों से संवाद करेंगे। निवेश-विशेष साझेदारियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
टेक्स्टाइल, पेट्रोकेमिकल्स, फार्मा और इंजीनियरिंग सेक्टर्स पर फोकस होगा ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025’ अभियान की श्रृंखला में बेंगलुरु के बाद दूसरा बड़ा संवाद होगा।
इस कार्यक्रम में फिल्म ‘इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन एमपी’ का प्रदर्शन होगा। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक समूहों से जुड़ाव बढ़ाना है।
रोजगार के अवसर सृजित करना और निवेश को सुगम बनाना है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन 4:30 बजे सूरत में स्थानीय कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद रात 8:30 सूरत से भोपाल वापस लौटेंगे।