मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास मोहर्रम के मौके पर ईरान नेताओं के पोस्टर लगाए गए।
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास स्थित ईरानी डेरे में ईरान के झंडे(के साथ वहां के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के पोस्टर भी लगाए गए हैं। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर भोपाल में लगाए गए ईरानी पोस्टर की तस्वीरें और वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। ईरानी डेरे के इमाम शाहकार हुसैन ने इसके पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा कि, ऐसे पोस्टर्स यहां हर साल लगाए जाते हैं। इस बार इसकी संख्या ज्यादा है।
दरअसल ईरान और इजराइल के बीच 12 दिन तक जंग हुआ। इस जंग में ईरान ने इजराइल को करारा जवाब दिया। भोपाल में लोगों ने ईरान के समर्थन में झंडे और नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं।
इमाम शाहकार हुसैन ने कहा कि, यहां जो बैनर लगे हैं, वे कोई सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि एक वैचारिक प्रदर्शन हैं। यह दिखाने के लिए है कि अगर इमाम हुसैन की राह पर चला जाए तो बड़ी से बड़ी ताकत को झुकाया जा सकता है।



