27.4 C
Bhopal

कोलकाता गैंगरेप मामला: विवादित बयान देकर घर में ही घिर गए दो टीएमसी नेता, महुआ मोइत्रा ने जमकर लगाई क्लास

प्रमुख खबरे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लॉ कॉलेज परिसर में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के बाद राज्य का सियासत गरमा गई है। इसकी जड़ हैं टीएमसी के दो सीनियर नेता। गैंगरेप की घटना पर विवादित बयान देते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि किअगर दोस्त ने दोस्त का रेप किया तो क्या किया जा सकता है? वहीं, विधायक मदन मित्रा ने कहा कि अगर कॉलेज बंद होने के बाद कोई किसी पद का लालच देकर बुलाए, तो वहां नहीं जाना चाहिए, इससे बचा जा सकता था। टीएमसी नेताओं द्वारा दिए गए इस विवादित बयान पर पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा अपने सांसद-विधायक पर भड़क गई हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसी सोच वाले नेता हर पार्टी में होते हैं।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने साफ कहा है कि महिलाओं के प्रति नफरत किसी एक पार्टी तक सीमित नहीं है, फर्क बस इतना है कि टीएमसी ऐसी ‘घिनौनी’ टिप्पणियों की निंदा करती है, चाहे वह कोई भी करे। महुआ मोइत्रा ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भारत में महिलाओं के प्रति नफरत सभी राजनीतिक पार्टियों में देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि टीएमसी में फर्क सिर्फ इतना है कि पार्टी ऐसी शर्मनाक टिप्पणियों की खुलकर निंदा करती है। दरअसल, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा की गैंगरेप केस पर विवादित टिप्पणियों के बाद पार्टी ने खुद को इन बयानों से अलग कर लिया है।

टीएमसी नेता मदन मित्रा का बेतुका बयान
लॉ कॉलेज में हुई गैंगरेप की घटना पर विधायक मदन मित्रा ने कहा कि अगर कॉलेज बंद होने के बाद कोई किसी पद का लालच देकर बुलाए, तो वहां नहीं जाना चाहिए। मित्रा ने कहा, ‘इस घटना से लड़कियों को यह मैसेज गया है कि अगर कॉलेज बंद होने पर कोई उन्हें बुलाता है तो मत जाइए, इससे कुछ अच्छा नहीं होगा। अगर वह लड़की वहां नहीं गई होती, तो यह घटना नहीं होती। अगर वह जाने से पहले किसी को बता देती या अपने साथ कुछ दोस्तों को ले जाती तो यह घटना नहीं होती, जिसने यह गंदा काम किया, उसने स्थिति का फायदा उठाया।

‘अगर एक दोस्त ही रेप…’, सांसद कल्याण बनर्जी
वहीं टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कोलकाता रेप मुद्दे पर विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर दोस्त ने दोस्त का रेप किया तो क्या किया जा सकता है? कल्याण बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था, ‘अगर एक दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है, तो आप सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? क्या विद्यालयों में पुलिस होगी? यह छात्रों द्वारा एक अन्य छात्रा के साथ किया गया था। उसकी (पीड़िता की) सुरक्षा कौन करेगा?

नेताओं के बयान पर पार्टी का स्टैंड
टीएमसी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी बयान जारी किया गया। पार्टी ने कहा कि यह बयान दोनों नेताओं की व्यक्तिगत राय है और पार्टी का इनसे कोई लेना-देना नहीं है। टीएमसी ने दो टूक कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर पार्टी की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के परिसर में एक महिला छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो वर्तमान में उसी कॉलेज के छात्र हैं, जबकि मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा कॉलेज का पूर्व छात्र है। पीड़िता ने 26 जून को इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे