मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार सदैव किसान हितेषी निर्णय लिए जाने के लिए जानी जाती है।
ऐसे में मूंग खरीदी को लेकर कोई विषय आया है और इस सिलसिले में कृषि मंत्री से बात कर रहे हैं और किसान संघ से भी बात करेंगे।
हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है और सभी मामले संवाद के माध्यम से हल करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जारी संदेश में यह बात कही।
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से यह कहे जाने के बाद कि मूंग की खरीदी नहीं की जाएगी प्रदेश के कई हिस्सों में किसान प्रदर्शन कर रहे थे, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए उक्त घोषणा की है।