24.8 C
Bhopal

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मण सिंह 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

प्रमुख खबरे

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से 6 सालों के लिए निष्कासित किया गया है. लक्ष्मण सिंह मध्य प्रदेश के  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई हैं.

निष्कासन का आदेश भी पार्टी की तरफ से जारी कर दिया गया है. आदेश जारी होते ही कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया है.

दरअसल लक्ष्मण सिंह पर ये कार्रवाई गांधी परिवार के खिलाफ विवादित बयान देने के कारण की गई है. इस बयान के सामने आने के बाद से ही उनके खिलाफ कार्रवाई की चर्चा चल रही थी. आखिरकार अब पार्टी ने एक्शन लेते हुए 6 सालों के निष्कासन का आदेश भी जारी कर दिया है.

मामला सामने आने के बाद उन्हें पार्टी हाईकमान ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. बताया जा रहा है कि उनके जवाब से पार्टी को संतुष्ट नहीं थी.

ऐसे में उन्हें निष्कासित करने की कार्रवाई की गई है. बता दें कि लक्ष्मण सिंह भाजपा में भी रह चुके हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर हार मिलने के बाद फिर कांग्रेस में वापसी की थी.

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे