खंडवा। सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद भूमिगत हुए मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह आखिरकार 17 दिन बाद बाहर आ गए हैं। वह सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच दिखाई दिए। बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान पर शाह को जनता और विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ा था। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व में उनसे खासा नजर था। भारी विरोध के बाद मंत्री विजय शाह भूमिगत जैसे हो गए थे। उन्होंने 14 मई के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा नहीं किया था और न कही नजर आए थे। हालांकि 17 दिन बाद अब उन्होंने क्षेत्र में वापसी की है।
मंत्री विजय शाह सोमवार शाम को खंडवा पहुंचकर शाह हरसूद में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 60 हजार रुपए के चेक दिए और घर की छत के लिए टीनशेड की व्यवस्था की। 23 मई को हरसूद विधानसभा क्षेत्र में हुई महिला से गैंगरेप और हत्या के मामले में मंत्री शाह ने पीड़ित परिवार से दो घंटे तक मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि हालांकि परिवार को हुई क्षति की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन सरकार उनके दुख में साथ खड़ी है।
कच्चे मकान के लिए टीनशेड की व्यवस्था की
मंत्री ने परिवार के कच्चे मकान के लिए 30 टीन और एंगल पाइप की व्यवस्था की। स्वेच्छानुदान से 60 हजार रुपए के चेक दिए और संबल योजना के तहत 4 लाख रुपए की सहायता का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार की आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग पर उन्होंने कठोरतम कार्रवाई का आश्वासन दिया।
परिवार की बेटी को भेजेंगे स्कूल
मंत्री शाह ने पीड़िता के परिवार में एक बच्ची, जिसने कक्षा सातवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, उसे पुन: स्कूल भेजने की व्यवस्था की। उन्होंने क्षेत्र में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की निगरानी के लिए मासिक मॉनिटरिंग बैठकों का भी निर्देश दिया। इन बैठकों में सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पटवारी शामिल होंगे।