24.2 C
Bhopal

लालू ने अपने बड़े बेटे पर लिया बड़ा एक्शन, तेज को पार्टी से 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता, जानें क्या है मामला

प्रमुख खबरे

पटना। बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आरजेडी लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। लालू ने तेज को पार्टी से निकाले की जानकारी सोशल मीडिया पर है। राजद प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा कि तेज अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें।

लालू ने आगे लिखा कि उन्होंने लिखा, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’

तेज को लेकर यह भी बोले लालू
आरजेडी चीफ ने लिखा, ‘अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।’

तेज ने किया था रिलेशनशिप का ऐलान
बता दें कि बीते दिन तेज प्रताप यादव ने अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था। तेजप्रताप यादव ने अपनी अनुष्का यादव नाम की गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की थी। बाद में उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट रिवाइज किया और बाद में कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। सूत्रों का मानना है कि तेज प्रताप यादव की हरकत पर लालू प्रसाद यादव ने उन पर यह बड़ा एक्शन लिया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे