24.2 C
Bhopal

आपरेशन सिंदूर पर घमासान: भाजपा ने राहुल को बताया ‘मीर जाफर’, कांग्रेस ने जयशंकर को ‘जयचंद’ बताकर किया पलटवार

प्रमुख खबरे

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर की ‘आपरेशन सिंदूर’ से संबंधित एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप मंगलवार को और तीखा हो गया। विवाद तब और गहरा गया, जब सत्तारूढ़ भाजपा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘नए जमाने का मीरजाफर’ बताया, जिसके जवाब में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जयशंकर को ‘आज के युग का जयचंद’ करार दिया।

राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से जयशंकर के एक बयान का हवाला देते हुए बार-बार यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने ‘आपरेशन सिंदूर’ की शुरूआत से पहले ही इसकी जानकारी पाकिस्तान को दे दी थी। मुख्य विपक्षी दल ने यह आरोप भी लगाया है कि इस अभियान के शुरू होने से पहले ही इसकी जानकारी पाकिस्तान देने से भारत के राष्ट्रीय हितों एवं सुरक्षा का नुकसान हुआ तथा पाकिस्तान में मौजूद मसूद अजहर समेत कई खूंखार आतंकवादी बचने में कामयाब रहे।

भाजपा ने राहुल पर लगाया यह आरोप
दूसरी तरफ, भाजपा ने तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और राहुल गांधी पर पाकिस्तान की जुबान बोलने का आरोप लगाया है। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें आधा चेहरा पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर और आधा चेहरा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का है। उन्होंने आरोप लगाया, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके समर्थकों की भाषा बोल रहे हैं।

राहुल के लिए आगे क्या
अमित मालवीय ने कहा प्रधानमंत्री को ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के लिए बधाई नहीं दी है….इसके बजाय, वह बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने लड़ाकू विमान खो दिए, जबकि इस प्रश्न का उत्तर डीजीएमओ के संवाददाता सम्मेलन में दिया जा चुका है। मजे की बात है कि उन्होंने एक बार भी इस बारे में पूछताछ नहीं की कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया गया या जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला किया, तो हैंगर में खड़े कितने विमान नष्ट हो गए। मालवीय ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया, राहुल गांधी के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान? ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया, राहुल गांधी नये जमाने के मीर जाफर हैं।

खेड़ा का आरोप जयशंकर ‘आज के युग के जयचंद’ हैं
मालवीय पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर को दर्शाया गया है और जयशंकर को फोन पर बात करते हुए भी दिखाया गया तथा उसमें ‘स्टे सेफ जनाब’ (महफूज रहिए जनाब) लिखा हुआ है। कांग्रेस नेता ने एक अन्य पोस्ट में कहा, भाजपा सरकार ने पाकिस्तान को आॅपरेशन की जानकारी पहले क्यों दी, जबकि पूंछ स्थित हमारे सीमावर्ती नागरिकों को समय पर सतर्क नहीं किया गया, जिनमें से कई को जान गंवानी पड़ी? क्या मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकवादी सरकार की जल्दबाज़ी में दी गई जानकारी के चलते बचकर निकल गए? इसके लिए कौन ज़म्मिेदार है?

हम सवाल पूछते हैं, तो भाजपा कहती है देशद्रोही
खेड़ा ने कहा, विदेश मंत्री द्वारा पाकिस्तान को दी गई जानकारी के आधार पर कितने आतंकवादी भाग निकले? और इससे भारत की सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों को कितना नुकसान हुआ? उन्होंने कहा, जब हम ये कड़े सवाल पूछते हैं तो भाजपा हमें देशद्रोही कहती है। लेकिन असली विश्वासघात तो तब होता है, जब पाकिस्तानियों को भारतीयों से पहले सूचना दी जाती है और सच्चाई से भागा जाता है। भाषा हक हक दिलीप

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे