रीवा। मऊगंज जिले के पैपखार गांव में रविवार की सुबह हृदय विदारक घटना हुई है। यहां दो सगे भाईयों समेत तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार यह रविवार की सुबह 9 बजे पैपखार गांव निवासी अमन तिवारी 18 वर्ष पुत्र अनिल तिवारी अपने भाई अभय तिवारी 17 वर्ष एवं अपने मामा के बेटे अभिषेक मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र मुनेंद्र मिश्रा 24 वर्ष निवासी दुगैली मझियार के साथ निहाई नदी नहाने गए थे। नहाते वक्त ही तीनों युवक एक-एक कर नदी में डूब गये। घटना की जानकारी होने पर परिजन समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने तीनों भाईयों का शव नदी से बरामद किया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
छुट्टियां मनाने आया था अभिषेक
दुगौली मझियार निवासी अभिषेक मिश्रा गर्मी की छुट्टियों में अपनी बुआ के घर पैपखार आया था। इस दौरान तीनों लोगों ने नदी नहाने का प्लान बनाया और फिर निहाई नदी पहुंच गये। जहां एक-एक कर तीनों भाई डूब गये। इस घटना में पैपखार निवासी अनिल तिवारी के घर का चिराग बुझ गया। अनिल तिवारी पेशे से रजिस्ट्री लेखक हैं।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर तहसीलदार सौरभ मरावी पहुंचे। जिन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शासन से मिलने वाली हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना एवं भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह मऊगंज अस्पताल पहुंचे हैं। जिन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।