24.2 C
Bhopal

कर्मचारी संघ ने किया सीएम का अभिनंदन, मोहन बोले- मैं भाग्यशाली की आप लोगों को नहीं आना पड़ा ज्ञापन देने

प्रमुख खबरे

भोपाल। केन्द्र सरकार के बराबर डीए मिलने की घोषणा से खुश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा रविवार को राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिंनदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम ने कहा कि यह समारोह अच्छे संकल्पों का अभिनंदन है। उन्होंने यह भी कहा कि 2023 के संकल्प पत्र में हमने जो कहा था उसे अक्षरश: जमीन पर उतारने का काम करूंगा। इसमें कोई संदेह नहीं हैं। कार्यक्रम में विधायक भगवान दास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और कर्मचारी संघ, भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश के कर्मचारियों का डीए एक समान करने के लिए प्रधानमंत्री जी का एक वाक्य है डबल इंजन की सरकार। तो इंजन के पीछे इंजन लगा हुआ है वो तेज चलेगा तो हमें भी तेज चलना पडेगा। उन्होंने कहा कि हम परस्पर व्यवस्थाओं के काम करते हैं। सरकार और सरकार के मुखिया और व्यवस्थाओं का एक ही मतलब है कि हम अपनी व्यवस्थाओं में सुव्यवस्था स्थापित करें। कहीं अव्यवस्था या दुरावस्था है कमी है तो उसे दुरुस्त करें।

अटकाना-लटकाना मैं उचित नहीं समझता
सीएम ने कहा-वो सारे अंतर जिनके माध्यम से जबरदस्ती से अटकाना-लटकाना मैं समझता हूं कि ये उचित नहीं था। कोई भी चीज मांगने पर नहीं देना चाहिए। ये अपने आप ही देना चाहिए। मैं इस मामले में थोड़ा भाग्यशाली हूं कि आप लोगों को ज्ञापन देने नहीं आना पड़ा। मैंने खुद ही बढ़ा दिया। मैं प्राधिकरण में रहा, टूरिज्म में रहा, शिक्षा मंत्री के रूप में काम करके आपके बीच से निकला तो मुझे इस बात का एहसास है कि हम निर्णय कुछ भी कर लें लेकिन, निर्णय का नीचे क्रियान्वयन कराने की जो एजेंसी है। उस निर्णय को नीचे अंजाम तक पहुंचाने वाले लोगों के मन में कोई असंतोष है या उनकी व्यवस्था बिगड़ी है तो हम कितनी भी बात कर लें उस बात का नीचे असर आएगा ही नहीं।

ट्रांसफर पॉलिसी में भी हमने कर्मचारियों की पीड़ा समझी
सीएम ने कहा- स्थानांतरण नीति के बारे में भी ध्यान रखा। ट्रांसफर करेंगे लेकिन तब करेंगे जब सबका समय आएगा। जब बच्चों की छुट्टियां हो जाएं। हम थोड़ा आने जाने की व्यवस्था बना लें इसलिए गर्मी की छुट्टियों का इंतजार किया। भले जो भी सहन करना पड़ा। नए-नए मुखिया को कितना सहन करना पड़ता है आप सब जानते हैं। लेकिन हमने कहा समय आएगा जरूर कर देंगे। आपके बिना कहे एक महीने का समय दिया।

पुलिस बैंड के पद खत्म होते चले गए अब हर जिले में भर्ती कर रहे
सीएम ने कहा- भर्ती करने में जो कठिनाई आ रही है। उसे भी दूर कर रहे हैं। पुलिस विभाग में जितने पद थे वो तो भरे ही साथ में नए पद भी स्वीकृत कर दिए। सीएम ने मजाकिया लहजे में कहा आपसे भी मुझे दो-दो हाथ करना है आजादी के पहले के पुलिस बैंड के पद थे। हर जिले बैंड के पद धीरे-धीरे खत्म होते चले गए। किसी की भी सरकार रही हो 55 साल किसी और की सरकार रही 20 साल हमारी रही। उसके पहले से पुलिस बैंड के पद खत्म होते चले गए। ऐसे में हमने कहा कि पुलिस की परेड होती है तो वहां की गरिमा उस अनुपात में होना चाहिए। इसलिए हमने 55 जिलों में पुलिस बैंड की मंजूरी दी। बाकी सारे पदों को लेकर कई नए जिले बन गए तो वहां नए पद स्वीकृत करके दिए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे