गांधीनगर। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से भाजपा का उत्साह चरम पर है। गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय सैन्य बलों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया। सेना की वजह से हमारा मस्तक ऊंचा है। साथ ही पाकिस्तान को करारा जवाब देने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते हैं। शाह ने पाकिस्तान को यह आइना गांधीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिखाया।
अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी कैंपों को नष्ट किया। भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए। हमारा एयर डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है। आज पाकिस्तान भयभीत है। पाकिस्तान ने हमें परमाणु बम की धमकी दी। उन्हें लगता था कि हम डर जाएंगे। लेकिन हमारी सेना, नौसेना और वायुसेना ने उन्हें ऐसा करारा जवाब दिया है कि पाकिस्तान के होश उड़ गए। आज पूरी दुनिया हमारी सेना के धैर्य और पीएम मोदी के दृढ़ नेतृत्व की प्रशंसा कर रही है। मैं हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करता हूं।
देश को सुरक्षित रखने का काम पीएम मोदी ने किया
इस दौरान शाह ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र पीएम मोदी ने ही आपरेशन सिंदूर नाम दिया था। उन्होंने भारत को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देश को सुरक्षित रखने का काम पीएम मोदी ने किया है। 2014 से पहले आए दिन आतंकी हमले होते थे, कई षड्यंत्र होते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली है, तब से आतंकियों ने तीन बड़े हमले किए। कुछ समय पहले पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने हमला किया। लेकिन पीएम मोदी ने हर हमले का जवाब दिया। आज पूरी दुनिया आश्चर्यचकित होकर देख रही है और पाकिस्तान भयभीत होकर उसका अनुभव कर रहा है।
उरी हमले का सर्जिकल स्ट्राइक से दिया जवाब
अमित शाह ने कहा कि जब उरी में हमला हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक करके प्रतीकात्मक जवाब दिया गया। पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक करके चेतावनी दी गई, लेकिन पाकिस्तान के आतंकी सुधरे नहीं और पहलगाम में हमला किया। इस बार आॅपरेशन सिंदूर से इनके हेडक्वार्टर को नेस्तनाबूद कर दिया गया। दुनियाभर के सुरक्षा से जुड़े लोग जब आॅपरेशन सिंदूर का एनालिसिस करते हैं तो आश्चर्यचकित होते हैं।
पाक सीमा में 100 किमी घुसकर जवाब दिया’
अमित शाह ने कहा कि भारत ने जवाब भारत के संस्कार के हिसाब से दिया। हमने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेड क्वार्टर उड़ा दिए, हमने 9 ऐसे ठिकाने तबाह कर दिए जहां आतंकवादी तैयार किए जाते थे, उन्हें ट्रेंड किया जाता था। हथियार छुपाए जाते थे। उन कैंपों को अब ध्वस्त कर दिया गया है। ये काम भारत की वीर सेना ने कर दिखाया है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान की सीमा के 100 ङट अंदर हमारी सेना ने आतंकवादियों को जवाब देने का काम किया है।
‘100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए’
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर के जरिए 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर किया गया। उन्होंने कहा कि जो डरते थे कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उनको लगता था कि उनकी धमकियों से भारत डर जाएगा। लेकिन हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आज पूरी दुनिया हमारी सेना की मारक क्षमता की सटीकता और हमारी सेवा के नियम और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति की तारीफ कर रही है।