मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बीते दिनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की असली क्या रही, लेकिन यह अभी तक रहस्य बना हुआ है। हालांकि एक रिपोर्ट में विराट के संन्यास को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोहली को टेस्ट की कप्तानी मिलने वाली थी, लेकिन बीसीसीआई और टीम मैंनेजमेंट ने अपने रवैये में अचानक बदलाव कर दिया। बता दें कि विराट से पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
विराट कोहली को लेकर रिपोर्ट में दावा किया गया है उन्हें कप्तानी में वापसी के बारे में संकेत दिया गया था और उन्होंने बीसीसीआई के आदेश के मुताबिक, फरवरी में दिल्ली की तरफ से रणजी मैच भी खेला था, लेकिन अप्रैल में कोहली को बता दिया गया कि वह बतौर खिलाड़ी ही जारी रहेंगे। फिर स्टार ने रिटायर होने का फैसला किया। इस रिपोर्ट से यह लगता है कि अंदर ही अंदर कुछ तो गड़बड़ हो सकता है। साथ ही मौजूदा समय में यही कोहली और रोहित भारत के दो सबसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। ऐसे में कोई फेयरवेल मैच न होकर, इंस्टाग्राम पर सीधे संन्यास का एलान करने के पीछे कोई गंभीर वजह जरूर दिखाई पड़ती है। दोनों ने अब तक इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने किए थे चौंकाने वाले खुलासे
दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह, जो दिल्ली टीम के कोच भी हैं, उन्होंने हाल ही में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा, ‘संन्यास का कोई संकेत नहीं था। कहीं से सुनने को भी नहीं मिला। कुछ दिन पहले मैं उनसे बात कर रहा था, लेकिन मुझे कोई संकेत नहीं मिला कि वह इस बारे में सोच रहे थे। वह जिस तरह से आईपीएल में खेल रहे हैं, वह अविश्वसनीय फॉर्म में हैं।’ सरनदीप ने बताया, ‘मैंने उनसे पूछा कि क्या वह टेस्ट मैचों से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने कहा कि वह टेस्ट सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) से पहले भारत ‘ए’ के दो मैच खेलना चाहते हैं। यह पहले ही तय हो चुका था। अचानक हमें सुनने में आया कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं है। कोई फॉर्म की दिक्कत भी नहीं है। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया में एक शतक लगाया, लेकिन वह संतुष्ट नहीं थे। रणजी ट्रॉफी के दौरान वह कह रहे थे कि वह इंग्लैंड में तीन-चार शतक बनाना चाहते हैं क्योंकि टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं।’
अश्विन ने आॅस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के तीसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जबकि वह भारतीय जमीन पर अब भी बेस्ट स्पिनर हैं। वहीं, रोहित ने सात मई को अचानक से इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर टेस्ट से संन्यास के बारे में बताया। कोहली ने इसके पांच दिन बाद यानी 12 मई को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की। ये दोनों पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब ये दोनों सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे। यह भी रिपोर्ट सामने आई थी कि चयनकर्ता कोहली को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल करना चाहते थे और उन्हें फैसले पर पुनर्विचार करने को भी कहा था। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।