24.2 C
Bhopal

भारतीय सेना ने नापाक मंसूबों को किया पस्त, यूपी सीएम बोले- पड़ोसी को हरकतों की वजह से लान्च करना पड़ा आॅपरेशन सिंदूर

प्रमुख खबरे

लखनऊ। आपेरशन सिंदूर की कामयाबी पर भाजपा मंगलवार से पूरे देश में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल रही है। आज बुधवार से यूपी भाजपा ने भी भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पाकिस्तान को खूब लताड़ गई। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हौसलों पस्त कर दिया है आॅपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार जनता की आन, बान और शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम किसी भी कीमत पर जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, ‘पूरा देश हमारे जवानों की वीरता और बहादुरी को सलाम करने के लिए उत्सुक है हम राज्य के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को आॅपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई देते हैं पूरे देश और दुनिया ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी हमले की निंदा की’

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
सीएम ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसकी हरकतों के चलते ही हमें आॅपरेशन सिंदूर लॉच करना पड़ा। इस आॅपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। सेना ने इस आॅपरेशन में शानदार काम किया है। उसे हमारा सैल्यूट है। आतंकी हमले के बारे में सभी सबूत मुहैया कराए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अपनी भूमिका से इनकार किया आखिरकार आॅपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया है और पहले दिन ही 100 से अधिक आतंकवादियों को उनके भयानक कृत्य के लिए सजा दी गई ये देश और दुनिया ने देखा है, और भारत की सेना का लोहा को माना है

‘कोई छेड़ेंगा तो छोड़ेंगे नहीं’
सीएम ने आगे कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हौसले को पस्त कर दिया है पाकिस्तान द्वारा की गई हिमाकत का जिस मजबूती के साथ भारत के बहादुर जवानों ने जवाब देते हुए दुनिया को संदेश दिया कि हम पहले से किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन कोई छेड़ेगा तो उसको छोड़ेंगे भी नहीं और भारत ने ये करके दिखाया है बता दें कि आॅपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी 13 मई से 23 मई तक देशभर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाल रही है 10 दिन चलने वाली इस यात्रा में आॅपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे