29.1 C
Bhopal

आपरेशन सिंदूर: आदमपुर एयरबेस से पीएम का पड़ोसी को सख्त संदेश: भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा- महाविनाश

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जालंधर के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। यह वही एयरबेस है, जिसे पाकिस्तान मिसाइल ने उड़ाने का दावा किया था। एयरबेस पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात की और उनके शौर्य को सैल्यूट किया। साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने वेस्टर्न एयर कमांड की टोपी पहनी, जो हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पश्चिमी वायु कमान की ताकत और नेतृत्व का प्रतीक है। वहीं पीएम ने अपने संबोधन में आतंक के आका पाकिस्तान को फिर बड़ा संदेश दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। भारत गौतम बुद्ध की धरती है, तो गुरु गोविंद सिंह की भी धरती है। सवा लाख से एक लड़ाऊं। अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। उन्होंने कहा, जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छिना गया, तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। वो कायर की तरह छिपते रहे, वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है, वह हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। सौ से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

भारत सदैव शांति के पक्ष में
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत सदैव शांति के पक्ष में है, लेकिन यदि उकसाया गया तो दुश्मन को धूल चटाने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा- तबाही। भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश। पीएम मोदी ने कहा, ‘जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकवादी बैठे थे, भारतीय सेना, भारत की वायु सेना और भारतीयों ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तानी सेना को यह भी दिखा दिया है कि पाकिस्तान में अब कोई जगह नहीं बची है जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।’

‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती है हमारी फौज’
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुईं निशाने पर पहुंचती हैं, तब दुश्मनों को सुनाई देता है- भारत माता की जय। जब रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं तो दुश्मन को दिखाई देता है- भारत माता की जय। जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी हवा निकाल देती है तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय। उन्होंने आगे कहा, आपके पराक्रम की वजह से आज आॅपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे आॅपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है।

‘दशकों बाद भी भारतीय सेना के पराक्रम की होगी चर्चा’
प्रधानमंत्री ने कहा, आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया। आपने इतिहास रच दिया। मैं सुबह-सुबह आपके बीच आया हूं आपके दर्शन करने के लिए। जब वीरों के पैर जमीन पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है। आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं। मैं वीरों की इस धरती से वायुसेना, थलसेना, नौसेना के सभी जांबाजों और देश के शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे