24.2 C
Bhopal

पड़ोसी को मोदी ने फिर दिया संदेश: जवानों में जोश भरने पीएम सुबह-सुबह पहुंचे आदमपुर एयरबेस, लगाए जमकर ठहाके

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। आॅपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल यानि सोमवार की रात 8 बजे देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और आतंकवादियों को लेकर अपने इरादे जाहिर किए थे। इसके अगले दिन यानि आज मंगलवार की सुबह-सुबह पीएम मोदी पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। जहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की। पीएम मोदी जवानों के साथ ठकाके लगाते भी नजर आए।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने आज सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी और पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी 1 घंटे तक रहे और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी एयरफोर्स के जवानों के साथ दिख रहे हैं। इस दौरान पीएम ने वायुसेना के जवानों ने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी के दौरे की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें एक तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?

पड़ोसी का एक और झूठ हुआ उजागर
आदमपुर पहुंचकर पीएम मोदी के पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को भी तहस नहस कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठा प्रचार करते हुए दावा किया था कि उसने भारत के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने यह भी दावा किया था हमने भारत के आदमपुर एयरबेस को अपने हमले में उड़ा दिया है। लेकिन प्रधानमंत्री का विमान आदमपुर एयरबेस पर उतरने के बाद यह सिद्ध हो गया कि पाकिस्तान का ये दावा एकदम से झूठा है। क्योंकि इस एयरबेस पर भारत के सबसे वीवीआईपी का प्लेन सफलतापूर्वक उतरा।

मिसरी ने पीसी कर ही खोल दी थी पाक की पोल
बता दें कि पाकिस्तान के दावे को लेकर भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा था कि सिरसा और आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तानी दावे पूरी तरह से गलत हैं। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इन एयरबेस की तस्वीरें भी दिखाई गईं थीं, जिनमें दिखाया गया कि वहां सबकुछ सामान्य है। ऐसे में पीएम मोदी के आदमपुर दौरे ने पाकिस्तान के झूठ की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे