24.2 C
Bhopal

प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित

प्रमुख खबरे

पाकिस्तान के खिलाफ भारत सैन्य कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात करीब 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी पहली बार देश को संबोधित करेंगे।

बता दें कि 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ था।

7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की। इस कार्रवाई से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत पर 400 से ज्यादा ड्रोन दागे। गौरतलब है कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जबरदस्त प्रहार किया।

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद देश के सैन्य अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की गई सैन्य कार्रवाई की जानकारी देश से साझा किए। सोमवार को तीनों सेनाओं की डीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना ने कराची सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया।

भारतीय सेना ने जानकारी दी सैन्य कार्रवाई के दौरान चीन की मिसाइल को भी मार गिराया गया। सेना ने कहा कि उसने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया है, जो चीन निर्मित है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था।

वहीं, एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमने इस बार फिर से देखा कि कैसे पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि पाक ने आतंकवादियों के लिए भारत पर हमला करना चुना, जिसके कारण हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। भारतीय सेना ने साफ तौर पर कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे