25 C
Bhopal

पिटाई के बाद भी नहीं सुधरा पड़ोसी: तीन घंटे में तोड़ा युद्ध विराम, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। तीन दिनों से तक भारत के हाथों मार खाने और भारी नुकसान उठाने के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया और उसने युद्ध विराम की गुहार लगाई। जिसके बार भारत अपनी शर्तों पर युद्ध विराम कर लिया। आगे की रणनीति के लिए अब 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ बैठक करेंगे। इससे पहले ही पाकिस्तान ने अपने नापाक मंसूबों को जाहिर करते हुए तीन घंटे में सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ।

जानकारी के अनुसार, अखनूर, पुंछ, नौशेरा, राजौरी और आरएसपुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा तोपखाने से गोलाबारी की गई है। वहीं, बारामुला में एक ड्रोन से अटैक हुआ है। श्रीनगर में आर्मी हेडक्वार्टर पर भी पाकिस्तान ने ड्रोस से हमला किया। पाकिस्तान ने जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। हालांकि उसके नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए और भारत सभी ड्रोन्स को हवा में ही खाक कर दिया। वहीं पड़ोसी द्वारा फिर किए गए हमले के बाद कटरा, पठानकोट और कच्छ में ब्लैकआउट कर दिया गया। जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट घोषित हो गया।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि शनिवार दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के डीजीएम के बीच बातचीत हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है। मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान ने अपने नापाक मंसूबे जाहिर कर दिए औरसंघर्ष विराम के तीन घंटे बाद ही फिर से भारत पर हमला करना शुरू कर दिया।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ये कैसा सीजफायर है। श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पर पोस्ट किया। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘रात में यूएस की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।’

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे