25 C
Bhopal

आपरेशन सिंदूर: आल पार्टी मिटिंग में बोले रक्षामंत्री-पड़ोसी के खिलाफ अभी जारी रहेगा एक्शन, खड़गे ने कहा- हम सरकार के साथ

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब देने के बाद केन्द्र सरकार ने गुरुवार को सर्व दलीय बैठक बुलाई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्व दलीय बैठक में सरकार की ओर गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहे, जबकि विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा आर भी पार्टी के नेता शामिल हुए। बैठक में राजनाथ सिंह ने विपक्ष के नेताओं को आपरेशन सिंदूर के बाद की जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों से अवगत कराया। वहीं बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ आॅपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। यानी 7 मई को पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद भी आॅपरेशन रोका नहीं गया है। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक से बहार आने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी रक्षा मंत्री के बयान को दोहराया। वहीं राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा, उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं।’

कांग्रेस ने सभी तय कार्यक्रम रोके
कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार को पूरा समर्थन और सेना के साथ एकजुटता दिखाते हुए संविधान बचाओ रैलियों समेत पार्टी के सभी तय कार्यक्रम रोक दिए हैं। वहीं तनाव के माहौल में पीएम मोदी ने तीन देशों का दौरा रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी 13 से 17 मई तक नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड के दौरे पर जाने वाले थे।

आॅपरेशन सिंदूर से दहल उठा पाकिस्तान
गौरतलब है कि 6 से 7 मई की दरमियानी रात को 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सशस्त्र बलों ने आॅपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। 25 मिनट के इस आॅपरेशन में 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। इन नौ ठिकानों में से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे, वहीं चार पाकिस्तान में थे। इन ठिकानों में आतंकियों को भर्ती किया जाता था। उन्हें प्रशिक्षित किया जाता था। इतना ही नहीं भारतीय सेना के इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस लोगों की मौत हो गई।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे